गौरीगंज/जगदीशपुर (अमेठी)। पूर्वांचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र अमेठी के त्रिसुंडी में विकास की एक नई कड़ी जुड़ गई है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए देश की नामचीन कंपनियों के अमेठी का रुख करने से पिछले डेढ़ दशकों से लगातार अपने अस्तित्व को खोते जा रहे अमेठी में एक बार फिर रोजगार बढ़ोत्तरी की उम्मीद युवाओं में जगी है। जो अतीत की नींव पर भविष्य की ईंट साबित होगी।
एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी कोकाकोला पेय पदार्थ के लिए करीब 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बोतलों में पैक करने के अत्याधुनिक आटोमेटिक संयंत्र की स्थापना अमेठी के त्रिसुंडी में करेगा। इसकी स्थापना से 650 लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव है। वहीं करीब एक हजार लोगों को अपरोक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। यह कदम अमेठी के विकास को गति प्रदान करेगा।
उतर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मयूर माहेश्वरी ने बताया कि इकाई संयंत्र के लिए अमेठी के त्रिसुंडी में 34.38 एकड़ जमीन का टेलर मेड प्लाट तैयार कर मात्र 17 दिनों के भीतर आवंटित कर दिया गया। उनका कहना था कि प्राधिकरण प्रदेश में अपनी इकाई लगाने वाले कंपनियों का स्वागत करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो सरकार के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों का प्रतिनिधित्व करता है।
स्वचलित होगा बॉटलिंग प्लांट
एसएलएमजी बेेवरेजेज कंपनी तीन दशकों से अधिक समय से कोकाकोला के साथ सबसे बड़ी बॉटलर के रूप में भारत में कार्य कर रही हैं। कंपनी प्रदेश में सात अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्रों के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखती है। अमेठी में एकीकृत अत्याधुनिक विधियों पर आधारित नवीनतम तकनीक पर पूर्णतया स्वचलित बॉटलिंग प्लांट अमेठी के विकास को गति देने में सहायक होगा।
गौरीगंज/जगदीशपुर (अमेठी)। पूर्वांचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र अमेठी के त्रिसुंडी में विकास की एक नई कड़ी जुड़ गई है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए देश की नामचीन कंपनियों के अमेठी का रुख करने से पिछले डेढ़ दशकों से लगातार अपने अस्तित्व को खोते जा रहे अमेठी में एक बार फिर रोजगार बढ़ोत्तरी की उम्मीद युवाओं में जगी है। जो अतीत की नींव पर भविष्य की ईंट साबित होगी।
एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी कोकाकोला पेय पदार्थ के लिए करीब 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बोतलों में पैक करने के अत्याधुनिक आटोमेटिक संयंत्र की स्थापना अमेठी के त्रिसुंडी में करेगा। इसकी स्थापना से 650 लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव है। वहीं करीब एक हजार लोगों को अपरोक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। यह कदम अमेठी के विकास को गति प्रदान करेगा।
उतर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मयूर माहेश्वरी ने बताया कि इकाई संयंत्र के लिए अमेठी के त्रिसुंडी में 34.38 एकड़ जमीन का टेलर मेड प्लाट तैयार कर मात्र 17 दिनों के भीतर आवंटित कर दिया गया। उनका कहना था कि प्राधिकरण प्रदेश में अपनी इकाई लगाने वाले कंपनियों का स्वागत करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो सरकार के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों का प्रतिनिधित्व करता है।
स्वचलित होगा बॉटलिंग प्लांट
एसएलएमजी बेेवरेजेज कंपनी तीन दशकों से अधिक समय से कोकाकोला के साथ सबसे बड़ी बॉटलर के रूप में भारत में कार्य कर रही हैं। कंपनी प्रदेश में सात अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्रों के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखती है। अमेठी में एकीकृत अत्याधुनिक विधियों पर आधारित नवीनतम तकनीक पर पूर्णतया स्वचलित बॉटलिंग प्लांट अमेठी के विकास को गति देने में सहायक होगा।