लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   17th police station started in inhauna

जिले के 17वें थाना इन्हौना की शुरुआत

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 27 Oct 2022 11:18 PM IST
17th police station started in inhauna
गौरीगंज (अमेठी)। दीपावली के तत्काल बाद पुलिस विभाग ने इन्हौना थाना के रूप में जिले के 17वें थाना की शुरुआत कर दी गई है। पिछले दिनों शासन ने थाना संचालन को मंजूरी दी थी। नया भवन बनने तक थाने का संचालन पुलिस चौकी इन्हौना के भवन में किया जाएगा। एसपी ने इन्हौना के चौकी प्रभारी रहे डीपी सिंह को नए थाने का पहला एसओ बनाया है। कई अन्य पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग थाने पर की गई है।

लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित इन्हौना बाजार में थाने की स्थापना का प्रस्ताव 23 जून 2021 को तत्कालीन एसपी दिनेश सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को भेजा था। विभाग के इस प्रस्ताव को पिछले दिनों शासन ने मंजूरी दी थी। शासन की मंजूरी मिलने के बाद से न सिर्फ थाने की स्थापना के लिए निशुल्क भूमि तलाशी जा रही थी बल्कि अंदरखाने संचालन की कवायद भी चल रही थी।

सभी तैयारियां पूरी होने के बाद दीपावली के दिन पुलिस चौकी के भवन पर ही पुलिस चौकी की जगह नवीन थाना इन्हौना लिखकर इसकी शुरुआत कर दी गई। गुरुवार को एसपी डॉ. इलामारन जी. ने थाने पर एसओ समेत कई अन्य पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग कर दी। पुलिस चौकी इन्हौना के प्रभारी रहे देवेंद्र प्रताप सिंह को इस थाने के एसओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन पुलिस कर्मियों को मिली तैनाती
एसपी डॉ. इलामारन जी. ने पुलिस लाइन में रहे मुख्य आरक्षी मनोज कुमार के अलावा फुरसतगंज थाने में तैनात रहे कंप्यूटर ऑपरेटर तेजस्व सचान को इस थाने में पोस्टिंग दी है। साथ ही अलग-अलग स्थान से आरक्षी विजय चंद्र, अमित पाल, कुलदीप कुमार, शशिकांत मिश्र, राम प्रताप वर्मा, विनोद कुमार, रीता देवी व विमला को भी इन्हौना थाने में तैनाती दी गई है।
थाने में शामिल किए गए ये गांव
शासन की ओर से नवीन थाना के रूप में स्वीकृत इन्हौना थाना के कार्यक्षेत्र में कुल 27 गांव हैं। इनमें से 22 गांव पूर्व में शिवरतनगंज थाने में तो पांच गांव मोहनगंज थाने में थे। इन्हौना थाना में जिन गांवों को शामिल किया गया है उनमें शिवरतनगंज थाना क्षेत्र का गांव इन्हौना, कोटवा, नौखेड़ा, चिलौली, सरैया सलारपुर, अंगुरी, अशरफपुर, सढ़िया, सराय माधौ, शेखनगांव, ओतिया, जियापुर, आजादपुर, महमूद सराय, जिजौली, पिपरी अहमदाबाद, दुबेपुर, डांगी बरवलिया, सुल्तानपुर बहेंगी, रामगंज, धीरापुर व गोपालपुर गांव हैं। इसी तरह मोहनगंज थाने के राजापुर, फत्तेपुर, भीखीपुर, करनगांव व यूसुफनगर का थाना अब इन्हौना हो गया है।
ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत : एसपी
एसपी डॉ. इलामरान जी. ने कहा कि इन्हौना के थाना बनने से मिश्रित ग्रामीण आबादी को फायदा मिलेगा। यह थाना जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया के साथ रायबरेली तथा बाराबंकी जिले के बॉर्डर पर है। थाना संचालित होने से हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं व अपराध रोकने के अलावा अपराधियों से निपटने में आसानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;