लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   vehicles kept crawling for 10 hours in a distance of 20 km Magh Mela

Prayagraj : मेला क्षेत्र के चारों ओर भीषण जाम से हाहाकार, 20 किमी की दूरी में 10 घंटे तक रेंगते रहे वाहन

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 28 Jan 2023 09:28 PM IST
सार

माघ मेला क्षेत्र के चारों ओर भीषण जाम से शनिवार को हाहाकार मच गया। नैनी से झूंसी तक 20 किमी की दूरी तक 10 घंटे से ज्यादा समय तक वाहन रेंगते रहे। इस दौरान पांच हजार से ज्यादा वाहन सड़कों पर फंसे रहे। हजारों लोग कई घंटों तक गाड़ियों में कैद रहे।

Prayagraj News :  माघ मेला क्षेत्र में लगा भीषण जाम।
Prayagraj News : माघ मेला क्षेत्र में लगा भीषण जाम। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

माघ मेला क्षेत्र के चारों ओर भीषण जाम से शनिवार को हाहाकार मच गया। नैनी से झूंसी तक 20 किमी की दूरी तक 10 घंटे से ज्यादा समय तक वाहन रेंगते रहे। इस दौरान पांच हजार से ज्यादा वाहन सड़कों पर फंसे रहे। हजारों लोग कई घंटों तक गाड़ियों में कैद रहे। हाल यह रहा कि सुबह से शुरू हुआ जाम रात तक खत्म नहीं कराया जा सका था।







जाम की शुरुआत सुबह 11 बजे के करीब हो गई थी। शनिवार को अचला सप्तमी का पर्व था और इसी को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने मेला क्षेत्र का रुख किया। इसके चलते वाहनों का दबाव सुबह से ही बढ़ने लगा। नए यमुना पुल पर कॉशन के कारण वैसे ही शहर की ओर आने वाली लेन पर वाहन रेंगते रहते हैं। उधर जब जीटी जवाहर, हर्षवर्धन चौराहा, बैरहना, बांगड़ और अलोपी चुंगी पर श्रद्धालुओं के वाहनों का रेला उमड़ा तो इसका असर नए यमुना पुल और शास्त्री ब्रिज पर भी पड़ा।

 

Prayagraj News : माघ मेला क्षेत्र में लगा भीषण जाम।
Prayagraj News : माघ मेला क्षेत्र में लगा भीषण जाम। - फोटो : अमर उजाला।

देखते ही देखते दाेनों पुलों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और फिर हर बीतते पल के साथ यह कतार लंबी होती चली गई। दोपहर बाद स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी से हालात और बदतर होने लगे। चार बजे के आसपास मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं की वापसी का सिलसिला शुरू हुआ तो स्थिति बेकाबू हो गई।

पहले तो झूंसी व नैनी से शहर की ओर आने वाली लेने पर ही जाम था, इसके बाद दूसरी यानी वापसी की लेन पर भी यातायात बाधित होने लगा। शास्त्री व नैनी ब्रिज पर भीषण जाम का असर संबंधित क्षेत्रों जैसे बैरहना, मधवापुर, सोहबतियाबाग, दारागंज, नैनी, कीडगंज, जार्जटाउन के कई इलाकाें पर पड़ा। यहां कई बार यातायात ठप होने जैसी स्थिति भी आ गई।

Prayagraj News :  माघ मेला क्षेत्र में लगा भीषण जाम।
Prayagraj News : माघ मेला क्षेत्र में लगा भीषण जाम। - फोटो : अमर उजाला।

उधर, नए यमुना पुल पर जाम के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने पुराने यमुना पुल का रुख किया। इसके कुछ ही देर बाद वहां भी भीषण जाम लग गया। हाल यह हुआ कि मुट्ठीगंज व कीडगंज की ओर से लेकर नैनी में फुलवरिया तक वाहनों की कतार लग गई। पुराने पुल के नीचे वाली सड़क पर भी वाहनों की कतार लग गई। हाल यह हुआ कि नैनी में लेप्रोसी से लेकर झूंसी तक वाहनों की कतार लग गई। 20 किमी की दूरी में पांच हजार से ज्यादा वाहन 10 घंटे तक फंसे रहे। इस दौरान हजारों लोग घंटों गाड़ियों में कैद रहने को मजबूर रहे।

Prayagraj News :  शास्त्री पुल पर लगा भीषण जाम।
Prayagraj News : शास्त्री पुल पर लगा भीषण जाम। - फोटो : अमर उजाला।

एंबुलेंस फंसने से तड़पे मरीज, बेबस रहे तीमारदार

भीषण जाम के चलते राहगीरों ही नहीं, बल्कि मरीजों की भी जमकर फजीहत हुई। नए यमुना पुल से लेकर शास्त्री ब्रिज तक दर्जनों एंबुलेंस भी फंसी रहीं। मरीज तड़पते रहे और तीमारदार व एंबुलेंस चालक बेबस नजर आए। इन्हीं में से एक एंबुलेंस शास्त्री ब्रिज पर फंसी रही। चालक विजय कुमार ने बताया कि वह मरीज लेकर जा रहे हैं और दो घंटे से जाम में फंसे हैं। इसी तरह काली सड़क पर ठंड लगने से अचेत पड़े मरीज को लेने के लिए एसआरएन से निकली एंबुलेंस बैरहना से जीटी जवाहर तक भीषण जाम में फंसी रही। चालक अनुराग ने बताया कि एसआरएन से काली सड़क तक पहुंचने में घंटे भर से ज्यादा का वक्त लग गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;