लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Shock to Firozabad MLA in murder, assault, criminal conspiracy

High Court : हत्या, मारपीट, आपराधिक षड़यंत्र में फिरोजाबाद विधायक को झटका

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 14 Jan 2023 12:32 AM IST
सार

याची ने सीआरपीसी की धारा 482 के तहत फिरोजाबाद विशेष न्यायालय एमपीएमएलए कोर्ट की पूरी कार्रवाई को रद्द करने और केस की सुनवाई किसी और जिले की सक्षम विशेष न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने की मांग की थी।

court
court - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

इलाहाबाद हाईकोर्ट से फिरोजाबाद के विधायक रामबीर सिंह को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनके खिलाफ फिरोजाबाद एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही हत्या, मारपीट सहित आपराधिक षड़यंत्र केस की सुनवाई को आगरा एमपीएमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है। साथ ही अभियोजन पक्ष को और गवाहों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने रामपाल सिंह की दो याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए दिया है।



याची ने सीआरपीसी की धारा 482 के तहत फिरोजाबाद विशेष न्यायालय एमपीएमएलए कोर्ट की पूरी कार्रवाई को रद्द करने और केस की सुनवाई किसी और जिले की सक्षम विशेष न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने की मांग की थी। याची ने विधायक सहित पांच लोगों के खिलाफ फिरोजाबाद के जसराना थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 302, 307 और 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 


विवेचना के बाद एमपीएमएलए कोर्ट ने चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत 10-10 साल की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष मामले में चार गवाह ही पेश कर सका। याची की ओर से कहा गया कि प्रतिवादी विधायक सुनवाई जल्दी पूरा नहीं कराना चाहता है। साथ ही और गवाहों की गवाही भी नहीं होने दे रहा है। कोर्ट ने केस का स्थानांतरण आगरा एमपीएमएलए कोर्ट स्थानांतरित करते हुए याची की अर्जी और गवाहों को समन कर निरीक्षण करने का आदेश दिया है। सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी और अपर शासकीय अधिवक्ता संजय सिंह ने पक्ष रखा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;