पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इलाहाबाद। शहर में रामलीला का खुमार उतरने के साथ ही इसमें अभिनय करने वाले अदाकार अपने मुख्य किरदारों में लौटने लगे हैं। इतने दिनों तक रामलीला के रंग में रंगे अदाकार अब अपनी असल जिंदगी की रुटीन में लौट रहे हैं। जिसमें न तो कोई अभ्यास हैं और कोई रीटेक। यहां सीधे तौर पर दिक्कतों का सामना करने के लिए हर वक्त तैयार रहना है।
पथरचट्टी रामलीला कमेटी में ‘राम’ का किरदार निभाने वाले सनी गुप्ता का कहना है कि रामलीला भले ही खत्म हो गई है, लेकिन वापस पुरानी दिनचर्या में ढलने में अभी वक्त लगेगा। सनी कहते है इतने दिनों में सारा ध्यान रामलीला पर ही केंद्रित था। अपने बिजनेस पर भी ध्यान नहीं दे पाए हैं। अब वह फिर से अपनी मुट्ठीगंज सत्ती चौरा स्थित अपनी शॉप पर तो बैठेंगे ही, साथ ही परिवार के साथ भी पूरा वक्त बिताएंगे। कटरा राम लीला कमेटी में ‘रावण’ का किरदार निभाने वाले अभिषेक का कहना है कि किरदार के हिसाब से उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था। अब रामलीला खत्म होने के बाद वह डायटिंग तो शुरू करेंगे ही साथ ही रणजी खेलने के लिए क्रिकेट की प्रैक्टिस जी जान से लगेंगे। जिम जाना भी फिर से शुरू कर दिया है क्योंकि दिसंबर में शुरू होने वाली भोजपुरी फिल्म में भी काम करना है। क्रिकेट और फिल्म दोनों में काम करने के लिए खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है।
पथरचट्टी रामलीला कमेटी में ‘लक्ष्मण’ का रोल निभाने वाले सचिन श्रीवास्तव भी अब अपनी ट्रैवेल एजेंसी और वकालत पर पूरा ध्यान देंगे। सचिन ने बताया कि दस दिन पूरी तरह से रामलीला को समर्पित रहता है। ऐसे में कोर्ट जाने का मौका नहीं मिला। इसके साथ ही ट्रैवेल एजेंसी से जुड़े काम भी फोन से निपटा रहे थे। अब जितने भी पेंडिंग काम हैं सभी को पूरा करेंगे। सिविल लाइंस स्थित ट्रैवेल एजेंसी के दफ्तर में भी पूरा समय देंगे।
इनसेट
‘सीता’ को मिली फिल्म
श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी में ‘सीता’ का किरदार निभाने वाली भानुप्रिया त्रिपाठी रामलीला खत्म होने के बाद मुंबई नगरी जाकर रुपहले परदे पर दस्तक देने को तैयार हैं। भानुप्रिया को निर्देशक महेश झा की फिल्म में हीरोइन का रोल मिला गया है। शूटिंग के लिए वह 20 अक्तूबर को मुंबई जाएगी। इससे पहले अपना पूरा वक्त भानुप्रिया अपने परिवार के साथ बिता रही हैं। भानुप्रिया ने बताया कि फिल्म के लिए ऑडिशन उन्होंने रामलीला शुरू होने से पहले ही दे दिया था। वह कई एलबमों में भी काम कर चुकी हैं।
इलाहाबाद। शहर में रामलीला का खुमार उतरने के साथ ही इसमें अभिनय करने वाले अदाकार अपने मुख्य किरदारों में लौटने लगे हैं। इतने दिनों तक रामलीला के रंग में रंगे अदाकार अब अपनी असल जिंदगी की रुटीन में लौट रहे हैं। जिसमें न तो कोई अभ्यास हैं और कोई रीटेक। यहां सीधे तौर पर दिक्कतों का सामना करने के लिए हर वक्त तैयार रहना है।
पथरचट्टी रामलीला कमेटी में ‘राम’ का किरदार निभाने वाले सनी गुप्ता का कहना है कि रामलीला भले ही खत्म हो गई है, लेकिन वापस पुरानी दिनचर्या में ढलने में अभी वक्त लगेगा। सनी कहते है इतने दिनों में सारा ध्यान रामलीला पर ही केंद्रित था। अपने बिजनेस पर भी ध्यान नहीं दे पाए हैं। अब वह फिर से अपनी मुट्ठीगंज सत्ती चौरा स्थित अपनी शॉप पर तो बैठेंगे ही, साथ ही परिवार के साथ भी पूरा वक्त बिताएंगे। कटरा राम लीला कमेटी में ‘रावण’ का किरदार निभाने वाले अभिषेक का कहना है कि किरदार के हिसाब से उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था। अब रामलीला खत्म होने के बाद वह डायटिंग तो शुरू करेंगे ही साथ ही रणजी खेलने के लिए क्रिकेट की प्रैक्टिस जी जान से लगेंगे। जिम जाना भी फिर से शुरू कर दिया है क्योंकि दिसंबर में शुरू होने वाली भोजपुरी फिल्म में भी काम करना है। क्रिकेट और फिल्म दोनों में काम करने के लिए खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है।
पथरचट्टी रामलीला कमेटी में ‘लक्ष्मण’ का रोल निभाने वाले सचिन श्रीवास्तव भी अब अपनी ट्रैवेल एजेंसी और वकालत पर पूरा ध्यान देंगे। सचिन ने बताया कि दस दिन पूरी तरह से रामलीला को समर्पित रहता है। ऐसे में कोर्ट जाने का मौका नहीं मिला। इसके साथ ही ट्रैवेल एजेंसी से जुड़े काम भी फोन से निपटा रहे थे। अब जितने भी पेंडिंग काम हैं सभी को पूरा करेंगे। सिविल लाइंस स्थित ट्रैवेल एजेंसी के दफ्तर में भी पूरा समय देंगे।
इनसेट
‘सीता’ को मिली फिल्म
श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी में ‘सीता’ का किरदार निभाने वाली भानुप्रिया त्रिपाठी रामलीला खत्म होने के बाद मुंबई नगरी जाकर रुपहले परदे पर दस्तक देने को तैयार हैं। भानुप्रिया को निर्देशक महेश झा की फिल्म में हीरोइन का रोल मिला गया है। शूटिंग के लिए वह 20 अक्तूबर को मुंबई जाएगी। इससे पहले अपना पूरा वक्त भानुप्रिया अपने परिवार के साथ बिता रही हैं। भानुप्रिया ने बताया कि फिल्म के लिए ऑडिशन उन्होंने रामलीला शुरू होने से पहले ही दे दिया था। वह कई एलबमों में भी काम कर चुकी हैं।