काफी समय से ठंड़ा पड़ा प्रतिबंधित पॉलीथिनरोधी अभियान गुरूवार को फिर शुरू हुआ। पहले दिन एक ट्रक के अलावा बाजार से भी प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त हुई। निगम दस्ते ने इस दौरान कुल 1.39 लाख रूपये जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई के दौरान सभी प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा।
गुरूवार को सबसे बड़ी कार्रवाई जोन संख्या-तीन के अर्न्तगत सिविल लाइंस में हुई। सीओ सिविल लाइंस बीएन सिंह को प्रतिबंधित पॉलीथिन के साथ शहर के भीतर आ रहे एक ट्रक के बारे में मालूम चला। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को मुंडेरा के पास पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में भारी मात्रा में काली और प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई। पूछताछ में चालक ने कानपुर से लादकर लाने की बात कही।
पुलिस ने ट्रक को पकड़कर नगर निगम अधिकारियों के हवाले कर दिया। निगम अधिकारियोें ने ट्रक निगम परिसर के भीतर खड़ा करके उसे सीज कर दिया। ट्रक मालिक से 60 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया। उधर, निगम दस्ते ने सभी जोन केअर्न्तगत कार्रवाई करते हुए बाई का बाग, सब्जी मंडी, चौफटका, मुंडेरा बाजार, गोविंदपुर, हिम्मतगंज, नवाब युसूफ रोड, प्रधान डाकघर, बोर्ड ऑफिस सब्जी मंडी, थार्नहिल रोड, कटरा आदि इलाकों में कार्रवाई की गई। गुरूवार को अभियान के दौरान करीब 23 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई है। नगर आयुक्त डा.उज्जवल कुमार अब अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।
जब्त पॉलीथिन एवं जुर्माना
खुल्दाबाद जोन- 50 किलो, 23800 रूपये जुर्माना
मुठ्ठीगंज जोन- 30 किलो, 18000 जुर्माना
कटरा जोन- 22 कुंतल, 95,000
अल्लापुर जोन- 2 पॉलीथिन और 500 जुर्माना
नैनी जोन- 2 किलोग्राम 2200 जुर्माना
लुधियाना, कानपुर से होती है आपूर्ति
पॉलीथिन के खिलाफ पिछले साल चले अभियान के बाद इसके प्रयोग में काफी कमी आई थी लेकिन धरपकड़ बंद होने के बाद इसका इस्तेमाल आरंभ हो गया। निगम सूत्रों के मुताबिक यह पॉलीथिन अधिकांशता लुधियाना, कानपुर और मेरठ से आती है। उसके बाद यहां छोटे दुकानदारों तक पहुंच जाती है। इसके बड़े कारोबारियोें ने बहादुरगंज, मुठ्ठीगंज, नखास कोहना, फाफामऊ में बड़े गोदाम बना रखे हैं। नैनी, कीडगंज में भी चोरी छिपे पॉलीथिन बनाई जाती है लेकिन इनकी रोकथाम के लिए कार्रवाई नहीं हुई।
अब तक जब्त हो चुकी 8371 किलो पॉलीथिन
प्रतिबंधित होने के बाद से निगम प्रशासन अब तक 8371 किलो पॉलीथिन जब्त करने केसाथ इस्तेमाल करने वालों से 14,03,570 लाख रूपये का कुल जुर्माना वसूल चुका। इसी तरह इसकी बिक्री के आरोप में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।
काफी समय से ठंड़ा पड़ा प्रतिबंधित पॉलीथिनरोधी अभियान गुरूवार को फिर शुरू हुआ। पहले दिन एक ट्रक के अलावा बाजार से भी प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त हुई। निगम दस्ते ने इस दौरान कुल 1.39 लाख रूपये जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई के दौरान सभी प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा।
गुरूवार को सबसे बड़ी कार्रवाई जोन संख्या-तीन के अर्न्तगत सिविल लाइंस में हुई। सीओ सिविल लाइंस बीएन सिंह को प्रतिबंधित पॉलीथिन के साथ शहर के भीतर आ रहे एक ट्रक के बारे में मालूम चला। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को मुंडेरा के पास पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में भारी मात्रा में काली और प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई। पूछताछ में चालक ने कानपुर से लादकर लाने की बात कही।
पुलिस ने ट्रक को पकड़कर नगर निगम अधिकारियों के हवाले कर दिया। निगम अधिकारियोें ने ट्रक निगम परिसर के भीतर खड़ा करके उसे सीज कर दिया। ट्रक मालिक से 60 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया। उधर, निगम दस्ते ने सभी जोन केअर्न्तगत कार्रवाई करते हुए बाई का बाग, सब्जी मंडी, चौफटका, मुंडेरा बाजार, गोविंदपुर, हिम्मतगंज, नवाब युसूफ रोड, प्रधान डाकघर, बोर्ड ऑफिस सब्जी मंडी, थार्नहिल रोड, कटरा आदि इलाकों में कार्रवाई की गई। गुरूवार को अभियान के दौरान करीब 23 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई है। नगर आयुक्त डा.उज्जवल कुमार अब अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।
जब्त पॉलीथिन एवं जुर्माना
खुल्दाबाद जोन- 50 किलो, 23800 रूपये जुर्माना
मुठ्ठीगंज जोन- 30 किलो, 18000 जुर्माना
कटरा जोन- 22 कुंतल, 95,000
अल्लापुर जोन- 2 पॉलीथिन और 500 जुर्माना
नैनी जोन- 2 किलोग्राम 2200 जुर्माना
लुधियाना, कानपुर से होती है आपूर्ति
पॉलीथिन के खिलाफ पिछले साल चले अभियान के बाद इसके प्रयोग में काफी कमी आई थी लेकिन धरपकड़ बंद होने के बाद इसका इस्तेमाल आरंभ हो गया। निगम सूत्रों के मुताबिक यह पॉलीथिन अधिकांशता लुधियाना, कानपुर और मेरठ से आती है। उसके बाद यहां छोटे दुकानदारों तक पहुंच जाती है। इसके बड़े कारोबारियोें ने बहादुरगंज, मुठ्ठीगंज, नखास कोहना, फाफामऊ में बड़े गोदाम बना रखे हैं। नैनी, कीडगंज में भी चोरी छिपे पॉलीथिन बनाई जाती है लेकिन इनकी रोकथाम के लिए कार्रवाई नहीं हुई।
अब तक जब्त हो चुकी 8371 किलो पॉलीथिन
प्रतिबंधित होने के बाद से निगम प्रशासन अब तक 8371 किलो पॉलीथिन जब्त करने केसाथ इस्तेमाल करने वालों से 14,03,570 लाख रूपये का कुल जुर्माना वसूल चुका। इसी तरह इसकी बिक्री के आरोप में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।