अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली के साथ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने वाले जीटीबी नगर करेली के सैफ खान और चकिया के फहद उर्फ वसीउर्रहमान को जेल भेज दिया गया। उनके पास से एक पिस्टल और तमंचा बरामद हुआ है। अली तथा अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस मामले में सात आरोपियों को नामजद करते हुए 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ऐनुद्दीनपुर निवासी जीशान उर्फ जानू के प्लाट पर शुक्रवार की शाम मौजूद था। उसी समय अतीक के दूसरे नंबर का बेटा अली 15-20 लोगों के साथ आया और पिस्टल सटाकर अपने मोबाइल से अतीक से बात कराई। जीशान के मुताबिक अतीक ने फोन पर धमकी दी कि यह प्लॉट उसकी पत्नी के नाम लिख दो या पांच करोड़ रुपया पहुंचा दो। ऐसा न करने पर हाथ-पांव तोड़ने की धमकी दी। अतीक ने फोन पर ही अली से कहा कि जीशान का हाथ पैर तोड़ दे।
सीसीटीवी से मिले अहम सुराग
इसके बाद अली और उसके साथियों ने जीशान को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान जेसीबी से उसका घर भी गिराया जाने लगा। वहां से भागकर जीशान ने पुलिस को सूचना दी। भाग रहे हमलावरों में सैफ व फहद को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके पास से पिस्टल और तमंचा बरामद किया गया। अन्य आरोपी भाग निकले थे। एसओ अनुराग शर्मा ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज और कुछ फोटोग्राफ्स मिले हैं।
उन्हें भी देखा जा रहा है। इस मामले में आरोपी बनाए गए अली, असद, सैफ, इमरान, गुड्डू, कछौली व संजय की तलाश में दबिश दी जा रही है। सैफ और फहद को शनिवार को जेल भेज दिया गया। इस मामले क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। अतीक के बेटे अली की तलाश में एक टीम लगातार दबिश दे रही है। आरोपियों के मोबाइल बंद हैं। इस बीच पुलिस आरोपियों के कुछ करीबियों को भी पकड़ा है। उनसे आरोपियों की लोकेशन के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बड़ा भाई दो लाख का इनामी, छोटे पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमा
अतीक का बड़ा बेटा उमर लंबे समय से फरार है। उस पर पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित किया है। अब दूसरे नंबर के बेटे अली पर भी धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307, 308, 386 और 427 के तहत करेली थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले को कितना गंभीरता से ले रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अली की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को अलग से लगाया गया है।
विस्तार
अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली के साथ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने वाले जीटीबी नगर करेली के सैफ खान और चकिया के फहद उर्फ वसीउर्रहमान को जेल भेज दिया गया। उनके पास से एक पिस्टल और तमंचा बरामद हुआ है। अली तथा अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस मामले में सात आरोपियों को नामजद करते हुए 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ऐनुद्दीनपुर निवासी जीशान उर्फ जानू के प्लाट पर शुक्रवार की शाम मौजूद था। उसी समय अतीक के दूसरे नंबर का बेटा अली 15-20 लोगों के साथ आया और पिस्टल सटाकर अपने मोबाइल से अतीक से बात कराई। जीशान के मुताबिक अतीक ने फोन पर धमकी दी कि यह प्लॉट उसकी पत्नी के नाम लिख दो या पांच करोड़ रुपया पहुंचा दो। ऐसा न करने पर हाथ-पांव तोड़ने की धमकी दी। अतीक ने फोन पर ही अली से कहा कि जीशान का हाथ पैर तोड़ दे।