लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Allahabad University: 396 candidates successful in the written examination of Junior Office Assistant

Allahabad University : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा में 396 अभ्यर्थी सफल

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 28 Jan 2023 08:29 PM IST
सार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में गैर शैक्षणिक ग्रुप ‘सी’ के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें 396 अभ्यर्थियों को सफल घाेषित किया गया है, जिनका स्किल टेस्ट सात फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

Prayagraj News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय। विजयनगरम हॉल।
Prayagraj News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय। विजयनगरम हॉल। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में गैर शैक्षणिक ग्रुप ‘सी’ के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें 396 अभ्यर्थियों को सफल घाेषित किया गया है, जिनका स्किल टेस्ट सात फरवरी को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम इविवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।



इविवि में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 49 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 21 पद अनारक्षित है, जबकि 13 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, चार पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सात पद अनुसूचित जाति और चार पद अनुसूचित जनजाति वर्ग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पिछले साल 27 नवंबर को आयोजित की गई थी। इविवि ने लिखित परीक्षा में 396 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है।


सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट एमएम इंफोटेक, विकास रोड, नैनी में सात फरवरी को दो पालियों में होगा। सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे की पाली में रोल नंबर 130002 से 132433 तक के अभ्यर्थियों और अपराह्न एक से 3.30 बजे की पाली में रोल नंबर 132444 से 134969 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहली पाली के अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे और दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को अपराह्न एक बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है।

इसके अलावा सात फरवरी को ही गैर शैक्षिणक ग्रुप ‘सी’ के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए भी स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसकी लिखित परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जा चुका है और इसमें 193 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 23 पदों पर भर्ती होनी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;