पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा को फेसबुक पर धमकी देने के मामले में छात्र को राहत मिल गई है। उसके बेहतर एकेडमिक रिकार्ड को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित माफी मांगने के बाद आरोपी छात्र को छोड़ दिया। हालांकि उस पर आगे निगरानी रखने का निर्णय लिया गया। यदि दोबारा इस तरह की कोई गलती करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
छात्र ने अपनी ही क्लास की लड़की को धमकी दी थी कि ‘बात नहीं मानी तो ‘दामिनी’ जैसा हाल कर दूंगा।’ इसी सिलसिले में छात्र को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर तथा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्यों के अलावा महिला सलाहकार परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर रंजना कक्कड़, महामंत्री डॉ. निशा श्रीवास्तव, प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव समेत कई अफसर मौजूद रहे। पहले तो छात्र ने आरोप को सिरे से नकार दिया। हालांकि दबाव के बाद उसने लिखित माफी मांग ली। वह हमेशा से मेधावी रहा है और हर क्लास में 70 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। इसके अलावा उसके व्यवहार को लेकर भी कोई अन्य शिकायत नहीं है। इस पर छात्र के कॅरियर के देखते हुए उसके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया गया।
00000
यूथ फेस्टिवल का रंगारंग आगाज
इलाहाबाद। यूइंग क्रिश्चियन कालेज में छह फरवरी तक चलने वाले यूथ फेस्टिवल ‘स्पंदन’ के उद्घाटन समारोह में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों की नृत्य प्रस्तुतियों को लोगों ने काफी सराहा। समारोह का उद्घाटन महापौर अभिलाषा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पेंटिंग, निबंध, लेखन आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.एम. मैसी, डॉ.राजेश गर्ग, डॉ.केएल पांडेय आदि मौजूद रहे। आयोजन में अजीत कुमार तिवारी, अभिषेक अग्रवाल की मूख्य भूमिका है।
00000
राजेश को डीफिल
(फोटो भी है)
इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजेश कुमार शर्मा को डीफिल की उपाधि से नवाजा गया है। उन्हें अंग्रेजी साहित्य में शोध के लिए डिग्री प्रदान की गई है।
00000
20 लाख रुपये मुआवजा की मांग
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की सोमवार को हुई बैठक में बस की चपेट में आकर बीटेक छात्रा के निधन पर शोक प्रकट किया गया। साथ ही छात्रा के पिता सिंचाई विभाग मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ सुरेश नारायण श्रीवास्तव तथा परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपये मुआवजा की मांग की। सदस्यों का कहना था कि दुर्घटना कालेज के बस से हुई थी लेकिन कालेज प्रशासन उसे दबाने में जुटा है। इसकी भर्त्सना करते हुए कर्मचारियों ने डीएम और एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की। बैठक में योगेंद्र कुमार, खुर्शीद आलम, त्रिवेणी प्रसाद, एजाज आदि मौजूद रहे।
00000
पंत छात्रावास के कर्मचारी धरना पर
इलाहाबाद। कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण पंत छात्रावास के कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सामने दुश्वारियां खड़ी हो गई हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है लेकिन मांग नहीं मानी गई। इससे निराश कर्मचारियों ने सोमवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने मांग का ज्ञापन भी सौंपा। आंदोलन में रमेश चंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र मिश्र, मोनू, सुभाष चंद्र आदि शामिल रहे।
इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा को फेसबुक पर धमकी देने के मामले में छात्र को राहत मिल गई है। उसके बेहतर एकेडमिक रिकार्ड को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित माफी मांगने के बाद आरोपी छात्र को छोड़ दिया। हालांकि उस पर आगे निगरानी रखने का निर्णय लिया गया। यदि दोबारा इस तरह की कोई गलती करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
छात्र ने अपनी ही क्लास की लड़की को धमकी दी थी कि ‘बात नहीं मानी तो ‘दामिनी’ जैसा हाल कर दूंगा।’ इसी सिलसिले में छात्र को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर तथा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्यों के अलावा महिला सलाहकार परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर रंजना कक्कड़, महामंत्री डॉ. निशा श्रीवास्तव, प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव समेत कई अफसर मौजूद रहे। पहले तो छात्र ने आरोप को सिरे से नकार दिया। हालांकि दबाव के बाद उसने लिखित माफी मांग ली। वह हमेशा से मेधावी रहा है और हर क्लास में 70 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। इसके अलावा उसके व्यवहार को लेकर भी कोई अन्य शिकायत नहीं है। इस पर छात्र के कॅरियर के देखते हुए उसके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया गया।
00000
यूथ फेस्टिवल का रंगारंग आगाज
इलाहाबाद। यूइंग क्रिश्चियन कालेज में छह फरवरी तक चलने वाले यूथ फेस्टिवल ‘स्पंदन’ के उद्घाटन समारोह में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों की नृत्य प्रस्तुतियों को लोगों ने काफी सराहा। समारोह का उद्घाटन महापौर अभिलाषा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पेंटिंग, निबंध, लेखन आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.एम. मैसी, डॉ.राजेश गर्ग, डॉ.केएल पांडेय आदि मौजूद रहे। आयोजन में अजीत कुमार तिवारी, अभिषेक अग्रवाल की मूख्य भूमिका है।
00000
राजेश को डीफिल
(फोटो भी है)
इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजेश कुमार शर्मा को डीफिल की उपाधि से नवाजा गया है। उन्हें अंग्रेजी साहित्य में शोध के लिए डिग्री प्रदान की गई है।
00000
20 लाख रुपये मुआवजा की मांग
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की सोमवार को हुई बैठक में बस की चपेट में आकर बीटेक छात्रा के निधन पर शोक प्रकट किया गया। साथ ही छात्रा के पिता सिंचाई विभाग मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ सुरेश नारायण श्रीवास्तव तथा परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपये मुआवजा की मांग की। सदस्यों का कहना था कि दुर्घटना कालेज के बस से हुई थी लेकिन कालेज प्रशासन उसे दबाने में जुटा है। इसकी भर्त्सना करते हुए कर्मचारियों ने डीएम और एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की। बैठक में योगेंद्र कुमार, खुर्शीद आलम, त्रिवेणी प्रसाद, एजाज आदि मौजूद रहे।
00000
पंत छात्रावास के कर्मचारी धरना पर
इलाहाबाद। कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण पंत छात्रावास के कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सामने दुश्वारियां खड़ी हो गई हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है लेकिन मांग नहीं मानी गई। इससे निराश कर्मचारियों ने सोमवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने मांग का ज्ञापन भी सौंपा। आंदोलन में रमेश चंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र मिश्र, मोनू, सुभाष चंद्र आदि शामिल रहे।