अगर आपका आधार कार्ड बने हुए 10 साल या उससे अधिक का समय हो गया है तो आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड को अपडेट करा लें। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा सामूहिक रूप से जिले में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी जनसेवा केंद्रों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि जनपदवासी अपना आधार कार्ड आसानी से अपडेट करा सकें।
डीएम ने पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों, पंचायत घरों पर विशेष शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आधार कार्ड एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है। इसलिए इसका अपडेटेड होना जरूरी और लाभदायक है। अगर आपका आधार कार्ड अपडेटेड होता है, तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है। आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें। आधार अपडेट के लिए अपने पते एवं पहचान का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आएं और अपना आधार अपडेट कराएं। इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपये है।
डीएम ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, तहसील एवं ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह जनसामान्य के आधार कार्ड में आवश्यक संशोधन अपडेशन कराने में पूरी मदद करें। उन्होंने जन सामान्य से यह भी अपील की है कि ऐसे महिला, पुरुष, बालक एवं बालिकाएं जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है, वह अपना नया आधार कार्ड भी बनवा लें। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय के अंशुल श्रीवास्तव ने बताया कि आमजन अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते हैं- ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते हैं। जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये है। दूसरे माध्यम से अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिए शुल्क 50 रुपये है।