कानपुर शताब्दी समेत सभी सुपरफास्ट ट्रेनों में चोरी व लूट की घटनाएं रोकने के लिए जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने प्लान ‘कुंडली’ बनाया है। इसके तहत स्क्वायड ड्यूटी में तैनात जीआरपी के जवानों के मोबाइल में रेल में अपराध करने वाले बदमाशों की पूरी जानकारी है। साथ ही अपराधियों की हालिया तस्वीर भी है। अगर, कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देगा तो स्क्वायड उसकी फोटो का मिलान करेंगे। थाने पर बने कंट्रोल रूप को फोटो भेजकर त्रिनेत्र एप पर भी मिलान कराएंगे। अगर, डाटा मिल जाता है तो उसे पकड़कर जेल भेजा जाएगा।
जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के एसी और स्लीपर कोचों की अधिक निगरानी की जाएगी। हाल ही में कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें अपराधी ट्रेनों में यात्री बनकर चढ़े और सामान लूटने, चोरी करने के बाद फरार हो गए। जीआरपी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जीआरपी करीब एक दर्जन ट्रेनों में स्क्वायड करती है। इन सभी में अनुभवी सिपाही व दरोगाओं को रखा जा रहा है। गोमती एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में विशेष निगरानी की जा रही है।
190 मुसाफिरों के चोरी व गुमशुदा मोबाइल वापस दिलाए
पिछले तीन साल में हुई मोबाइल चोरी-गुमशुदगी की घटनाओं के मद्देनजर अलीगढ़ जंक्शन जीआरपी ने कई शातिर अपराधियों की धरपकड़ की। उनसे 190 मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइल फोन को उनके स्वामियों तक पहुंचा दिया गया है।
कानपुर शताब्दी समेत सभी सुपरफास्ट ट्रेनों में चोरी व लूट की घटनाएं रोकने के लिए जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने प्लान ‘कुंडली’ बनाया है। इसके तहत स्क्वायड ड्यूटी में तैनात जीआरपी के जवानों के मोबाइल में रेल में अपराध करने वाले बदमाशों की पूरी जानकारी है। साथ ही अपराधियों की हालिया तस्वीर भी है। अगर, कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देगा तो स्क्वायड उसकी फोटो का मिलान करेंगे। थाने पर बने कंट्रोल रूप को फोटो भेजकर त्रिनेत्र एप पर भी मिलान कराएंगे। अगर, डाटा मिल जाता है तो उसे पकड़कर जेल भेजा जाएगा।
जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के एसी और स्लीपर कोचों की अधिक निगरानी की जाएगी। हाल ही में कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें अपराधी ट्रेनों में यात्री बनकर चढ़े और सामान लूटने, चोरी करने के बाद फरार हो गए। जीआरपी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जीआरपी करीब एक दर्जन ट्रेनों में स्क्वायड करती है। इन सभी में अनुभवी सिपाही व दरोगाओं को रखा जा रहा है। गोमती एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में विशेष निगरानी की जा रही है।
190 मुसाफिरों के चोरी व गुमशुदा मोबाइल वापस दिलाए
पिछले तीन साल में हुई मोबाइल चोरी-गुमशुदगी की घटनाओं के मद्देनजर अलीगढ़ जंक्शन जीआरपी ने कई शातिर अपराधियों की धरपकड़ की। उनसे 190 मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइल फोन को उनके स्वामियों तक पहुंचा दिया गया है।