{"_id":"606f51148ebc3e59047621df","slug":"corona-virus-city-office-news-ali2606347125","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u094b\u0930\u094b\u0928\u093e \u0938\u0902\u0915\u094d\u0930\u092e\u0923 \u0930\u094b\u0915\u0928\u0947 \u0915\u0947 \u0932\u093f\u090f \u092f\u0941\u0926\u094d\u0927\u0938\u094d\u0924\u0930 \u092a\u0930 \u091a\u0932 \u0930\u0939\u093e \u0938\u094d\u0935\u091a\u094d\u091b\u0924\u093e \u0905\u092d\u093f\u092f\u093e\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए युद्धस्तर पर चल रहा स्वच्छता अभियान
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महानगर में स्वच्छता अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। नगर निगम द्वारा 40 स्थानों पर अभियान चलाकर सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थल को स्वच्छ किया गया।
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए नगर निगम द्वारा 5 से लेकर 15 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता वार्डों में कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बृहस्पतिवार को सुरक्षा विहार कॉलोनी को स्वच्छ किया गया। इसमें हाथरस सांसद राजवीर दिलेर रहते हैं।
कॉलोनी में एक संक्रमित मरीज भी निकल चुका है। इसके अतिरिक्त रसलगंज रोड, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, मसूदाबाद, बन्नादेवी, प्रयाग मिल कंपाउंड, गांधी पार्क, हाथरस अड्डा, अचलताल, सासनी गेट चौराहा बिजली घर, राधारमण गोशाला, आगरा रोड, भूरा मार्केट, राठी हॉस्पिटल के सामने, देहली गेट चौराहा, ऊपरकोट जामा मस्जिद, तुर्कमान गेट, शाहजमाल मेन रोड, जमालपुर रोड, सिद्धार्थनगर, दीवानी कचहरी एवं अलीगढ़ जेल के अंदर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महानगर में स्वच्छता अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। नगर निगम द्वारा 40 स्थानों पर अभियान चलाकर सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थल को स्वच्छ किया गया।
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए नगर निगम द्वारा 5 से लेकर 15 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता वार्डों में कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बृहस्पतिवार को सुरक्षा विहार कॉलोनी को स्वच्छ किया गया। इसमें हाथरस सांसद राजवीर दिलेर रहते हैं।
कॉलोनी में एक संक्रमित मरीज भी निकल चुका है। इसके अतिरिक्त रसलगंज रोड, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, मसूदाबाद, बन्नादेवी, प्रयाग मिल कंपाउंड, गांधी पार्क, हाथरस अड्डा, अचलताल, सासनी गेट चौराहा बिजली घर, राधारमण गोशाला, आगरा रोड, भूरा मार्केट, राठी हॉस्पिटल के सामने, देहली गेट चौराहा, ऊपरकोट जामा मस्जिद, तुर्कमान गेट, शाहजमाल मेन रोड, जमालपुर रोड, सिद्धार्थनगर, दीवानी कचहरी एवं अलीगढ़ जेल के अंदर स्वच्छता अभियान चलाया गया।