लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Traffic route Diversion Due To Shab E Baraat In Agra

शब-ए-बारात: शहर में नहीं होगा भारी वाहनों का प्रवेश, जानें क्या है रूट प्लान

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sun, 05 Mar 2023 12:35 PM IST
सार

शहर के अंदर और बाहर दोनों के लिए यातायात में परिवर्तन किया गया है। पंचकुइयां कब्रिस्तान की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। वहीं हाईवे पर गति भी धीमी रहेगी।
 

Traffic route Diversion Due To Shab E Baraat In Agra
रूट डायवर्जन - फोटो : फाइल

विस्तार

आगरा में शब-ए-बारात पर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। नेशनल हाईवे पर अबुल उलाह दरगाह के सामने बैरियर लगाए जाएंगे। वाहनों को धीमी गति से गुजारा जाएगा। शहर के अंदर भी वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा। एमजी रोड पर सेंट जोंस से कलेक्ट्रेट के बीच वाहन नहीं चल सकेंगे।



डायवर्जन के तहत पंचकुइयां कब्रिस्तान की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे। आठ मार्च को सुबह आठ बजे तक यह व्यवस्था रहेगी। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि यातायात पुलिस के साथ थाना पुलिस की डयूटी लगाई गई हैं। भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए संबंधित थाना प्रभारी, टीआई, टीएसआई, चौकी प्रभारी, सिपाही जिम्मेदार होंगे।


ये भी पढ़ें -  Mainpuri: 'नपुंसक है पति', सुहागरात पर पति का सच जान शोर मचाने लगी दुल्हन, रात में पहुंची थाने, हुआ ये फैसल

शहर के अंदर की व्यवस्था

- 7 मार्च को शाम 4 बजे से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। यह व्यवस्था 8 मार्च की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी।
- 7 मार्च की शाम 4 बजे से सेंट जोंस चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे, पंचकुइयां से सुभाष पार्क तिराहा, नालबंद से पंचकुइयां तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह मार्ग पैदल आवागमन के लिए खुला रहेगा। यह व्यवस्था 8 मार्च की सुबह जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगी।
- ग्वालियर की तरफ से आगरा आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से रोहता-दिगनेर मार्ग, एकता चौकी, तोरा चौकी, इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
- फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन सैंया होकर ग्वालियर और जयपुर व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर, पथौली होकर जाएंगे।
- नेशनल हाईवे-19 के ट्रैफिक को अत्यधिक धीमी गति से चलाया जाएगा। अबुल उलाह दरगाह पर शब-ए-बारात में भाग लेने वालों के जुलूसों, जत्थों को गुजारने के लिए अधिक संख्या में जिग-जैग बैरियर लगाए जाएंगे। यातायात निरीक्षक पर्यवेक्षण में रहेंगे। - ज्यादा संख्या में जत्था व भीड़ के समय वाहनों को पूर्ण रूप से रोका जाएगा। अबुल उलाह दरगाह से संबंधित ड्यूटी 7 मार्च 4 बजे से 8 मार्च को जुलूस समाप्ति तक रहेगी।
- एनएच-19 से होकर आने वाले भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाटर वर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी चौराहा, भगवान टाॅकीज चौराहा, पत्थर घोड़ा, चौकी तोरा, चौकी बमरौली, बुन्दुकटरा, एकता चौकी, बोदला से शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
- ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान वाहनों को निर्गत समस्त प्रकार के नो एंट्री अनुमति पत्रों को निरस्त किया गया है।
 

शहर से बाहर की व्यवस्था

- एनएच-19 होते हुए मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ वाहन जा सकेंगे। फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ भी वाहन जाएंगे।
- फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
- अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खंदौली से मुड़ी चौराहा, एत्मादपुर होकर जाएंगे। इसी तरह मुड़ी चौराहे से टेढ़ी बगिया, रामबाग को आने वाले भारी वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर और खंदौली होकर जाएंगे।
- ग्वालियर, जयपुर से अलीगढ़ जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास से रोहता चौराहा, रोहता, दिगनेर मार्ग, एकता चौकी, तोरा चौकी, इनर रिंग रोड होते हुए कुबेरपुर और यमुना एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।
- फतेहाबाद रोड, शमसाबाद मार्ग से आने वाले भारी वाहन नगर क्षेत्र में न आकर इनर रिंग रोड से जाएंगे।
- 7 मार्च को रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री नहीं खोली जाएगी। सभी पास निरस्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed