कासगंज। छात्रा की हत्या के मामले में नामजद की गईं तीन सहेलियों से पुलिस ने पूछताछ की। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सहेलियों ने पुलिस को बताया है कि खेल खेल में रायफल का ट्रिगर दबने के कारण छात्रा रिया को गोली लग गई। छात्राओं ने यह भी बताया कि गोली लगते ही वे घबरा गईं और घर से बाहर निकल गईं।
पुलिस ने ट्वीटर पर सहेलियों से पूछताछ के सार को पोस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि रिया अपनी तीन सहेलियों के साथ एक सहेली के घर गई थी। सहेली के घर के कमरे में दरवाजे के पीछे लोडेड रायफल टंगी थी। उन्होंने खेल खेल में रायफल उठा ली और उसका ट्रिगर दब गया। ट्रिगर दबते ही गोली चल गई जो रिया को लगी। इसके बाद छात्राएं घर से बाहर की ओर घबराकर दौड़ पड़ीं। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी छात्राओं का घर में प्रवेश करते हुए व घर से भागते हुए मिला है। पुलिस के मुताबिक दो छात्राएं एक ओर भागी हैं और एक छात्रा एक ओर भागी है। इस सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक छात्राओं ने दोपहर 1:06 मिनट पर प्रवेश किया है और इसके बाद करीब दो मिनट के अंतराल पर ही तीन छात्राएं घर से बाहर भागती हुई निकली हैं। सीसीटीवी के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम में दो मिनट से कम का समय लगा है।
- रिया की सहेलियों से पुलिस टीम ने पूछताछ की है। सहेलियों ने बताया कि खेल खेल में कमरे की दीवार पर टंगी लोडेड रायफल का ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई, जो रिया को लगी है। जिससे छात्रा की मौत होना बताया गया है, लेकिन अभी पुलिस सभी तथ्यों की जांच पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज का भी परीक्षण किया जा रहा है- रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी।
कासगंज। छात्रा की हत्या के मामले में नामजद की गईं तीन सहेलियों से पुलिस ने पूछताछ की। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सहेलियों ने पुलिस को बताया है कि खेल खेल में रायफल का ट्रिगर दबने के कारण छात्रा रिया को गोली लग गई। छात्राओं ने यह भी बताया कि गोली लगते ही वे घबरा गईं और घर से बाहर निकल गईं।
पुलिस ने ट्वीटर पर सहेलियों से पूछताछ के सार को पोस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि रिया अपनी तीन सहेलियों के साथ एक सहेली के घर गई थी। सहेली के घर के कमरे में दरवाजे के पीछे लोडेड रायफल टंगी थी। उन्होंने खेल खेल में रायफल उठा ली और उसका ट्रिगर दब गया। ट्रिगर दबते ही गोली चल गई जो रिया को लगी। इसके बाद छात्राएं घर से बाहर की ओर घबराकर दौड़ पड़ीं। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी छात्राओं का घर में प्रवेश करते हुए व घर से भागते हुए मिला है। पुलिस के मुताबिक दो छात्राएं एक ओर भागी हैं और एक छात्रा एक ओर भागी है। इस सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक छात्राओं ने दोपहर 1:06 मिनट पर प्रवेश किया है और इसके बाद करीब दो मिनट के अंतराल पर ही तीन छात्राएं घर से बाहर भागती हुई निकली हैं। सीसीटीवी के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम में दो मिनट से कम का समय लगा है।
- रिया की सहेलियों से पुलिस टीम ने पूछताछ की है। सहेलियों ने बताया कि खेल खेल में कमरे की दीवार पर टंगी लोडेड रायफल का ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई, जो रिया को लगी है। जिससे छात्रा की मौत होना बताया गया है, लेकिन अभी पुलिस सभी तथ्यों की जांच पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज का भी परीक्षण किया जा रहा है- रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी।