आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र से किशोरी के अपहरण के मामले का आरोपी देवांशु उर्फ दिव्यांशु ग्वालियर जेल में बंद हैं। पुलिस उसे बी वारंट पर आगरा लेकर आएगी। शनिवार को कोर्ट ने बी वारंट जारी कर दिया। इसे ग्वालियर जेल में तामील कराने के लिए टीम रवाना कर दी गई। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इसके बाद देवांशु को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
ताजगंज क्षेत्र की किशोरी 23 फरवरी को न्यू आगरा स्थित अस्पताल से लापता हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में वह बुर्का पहनकर एक युवक के साथ जाती नजर आई थी। युवक टोपी और कुर्ता पहने था। किशोरी के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें मेरठ के मेहताब राणा को नामजद किया था।
एक मार्च को किशोरी दिल्ली के एक पीजी हाउस में मिली। किशोरी ने कोर्ट में अपना बयान दिया था। इसमें कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ। वह दोस्त रिंकू और देवांशु उर्फ दिव्यांशु के साथ खुद चली गई थी। अपहरण में मेहताब का नाम नहीं लिया। हालांकि उसके नाबालिग होने के कारण पुलिस ने आरोपी दिल्ली निवासी रिंकू को जेल भेज दिया था।
एक मार्च को गिरफ्तार हुआ था आरोपी
ग्वालियर निवासी देवांशु साइबर अपराध के मामले में एक मार्च को ही ग्वालियर में पकड़ा गया। उसे जेल भेज दिया गया था। थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि शनिवार को सीजेएम कोर्ट में देवांशु के बी वारंट के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने आरोपी का बी वारंट जारी कर दिया।
शनिवार शाम को पुलिस की एक टीम बी वारंट ग्वालियर जेल में तामील कराने को रवएाना हो गई। सोमवार को देवांशु को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। आगरा जेल में आने के बाद कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए भी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। उससे घटना के संबंध में कई जानकारी ली जाएगी।
मेहताब के भाइयों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी टीम
थाना ताजगंज पुलिस ने वर्ष 2018 के किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मुकदमे में फरार दो आरोपियों को पिछले दिनों गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इसके साथ ही मेहताब के बाद भाई गुलफाम को भी साजिश में शामिल होने के मामले में जेल भेजा था।
मेहताब की पत्नी और दो भाभी को आरोपी बनाया है। वह पूर्व में जेल गई थीं। शुक्रवार को थाना न्यू आगरा में दर्ज किशोरी को धमकी देने के मुकदमे में मेहताब को जेल भेजा गया था। अब पुलिस उसके भाई तौहीद और नजाकत की तलाश कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम को लगाया गया है।
विस्तार
आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र से किशोरी के अपहरण के मामले का आरोपी देवांशु उर्फ दिव्यांशु ग्वालियर जेल में बंद हैं। पुलिस उसे बी वारंट पर आगरा लेकर आएगी। शनिवार को कोर्ट ने बी वारंट जारी कर दिया। इसे ग्वालियर जेल में तामील कराने के लिए टीम रवाना कर दी गई। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इसके बाद देवांशु को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
ताजगंज क्षेत्र की किशोरी 23 फरवरी को न्यू आगरा स्थित अस्पताल से लापता हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में वह बुर्का पहनकर एक युवक के साथ जाती नजर आई थी। युवक टोपी और कुर्ता पहने था। किशोरी के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें मेरठ के मेहताब राणा को नामजद किया था।
एक मार्च को किशोरी दिल्ली के एक पीजी हाउस में मिली। किशोरी ने कोर्ट में अपना बयान दिया था। इसमें कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ। वह दोस्त रिंकू और देवांशु उर्फ दिव्यांशु के साथ खुद चली गई थी। अपहरण में मेहताब का नाम नहीं लिया। हालांकि उसके नाबालिग होने के कारण पुलिस ने आरोपी दिल्ली निवासी रिंकू को जेल भेज दिया था।