न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Updated Thu, 03 Dec 2020 06:05 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़ेंगे। आवास विभाग एवं आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रस्तावित डीपीआर के मुताबिक पीएसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इससे पूर्व 23 नवंबर को जारी हुए कार्यक्रम के मुताबिक एक दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना का शिलान्यास होना था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आगरा आना था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री को अत्यधिक व्यस्तता के कारण शिलान्यास के लिए समय नहीं मिल रहा था। इसके कारण शिलान्यास कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के नाम अपनी सारी जमीन करना चाहती हैं 85 साल की 'अम्मा', भावुक करने वाली है वजह
आगरा मेट्रो के शिलान्यास से पहले फतेहाबाद रोड पर की गई बैरिकेडिंग पर मार्किंग का काम तेज हो गया है। यहां तीन किमी में डिवाइडर के दोनों तरफ तीन हजार बैरिकेडिंग बोर्ड लगाए हैं। बुधवार को इन बोर्डों पर मार्किंग व साइनेज लगाने का कार्य हुआ। आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए यूपीएमआरसी ने ‘हरित मेट्रो, सुरक्षित मेट्रो’ का नारा दिया है।
ताजनगरी में सबसे पहले मेट्रो का प्राथमिकता वाला कॉरिडोर ताजपूर्वी गेट स्टेशन से जामा मस्जिद स्टेशन तक तैयार होगा। इसमें छह स्टेशन हैं। बसई, फतेहाबाद रोड और ताजपूर्वी गेट स्टेशन के लिए सेम इंडिया विल्टवेल ने काम शुरू कर दिया है। बैरिकेडिंग खत्म होने के बाद यहां सबसे पहले डिवाइडर पर पिलर खड़े करने के लिए नींव भरने के लिए गड्ढे खोदे जाएंगे।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
सार
- फतेहाबाद मार्ग पर टीडीआई मॉल के सामने आगरा मेट्रो के पहले स्टेशन की आधारशिला रखी जाएगी। शिलान्यास के बाद सिकंदरा से ताजमहल पूर्वी गेट तक 14 किमी के पहले कॉरिडोर पर काम शुरू होगा।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़ेंगे। आवास विभाग एवं आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रस्तावित डीपीआर के मुताबिक पीएसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इससे पूर्व 23 नवंबर को जारी हुए कार्यक्रम के मुताबिक एक दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना का शिलान्यास होना था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आगरा आना था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री को अत्यधिक व्यस्तता के कारण शिलान्यास के लिए समय नहीं मिल रहा था। इसके कारण शिलान्यास कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के नाम अपनी सारी जमीन करना चाहती हैं 85 साल की 'अम्मा', भावुक करने वाली है वजह
आगरा मेट्रो के शिलान्यास से पहले फतेहाबाद रोड पर की गई बैरिकेडिंग पर मार्किंग का काम तेज हो गया है। यहां तीन किमी में डिवाइडर के दोनों तरफ तीन हजार बैरिकेडिंग बोर्ड लगाए हैं। बुधवार को इन बोर्डों पर मार्किंग व साइनेज लगाने का कार्य हुआ। आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए यूपीएमआरसी ने ‘हरित मेट्रो, सुरक्षित मेट्रो’ का नारा दिया है।
ताजनगरी में सबसे पहले मेट्रो का प्राथमिकता वाला कॉरिडोर ताजपूर्वी गेट स्टेशन से जामा मस्जिद स्टेशन तक तैयार होगा। इसमें छह स्टेशन हैं। बसई, फतेहाबाद रोड और ताजपूर्वी गेट स्टेशन के लिए सेम इंडिया विल्टवेल ने काम शुरू कर दिया है। बैरिकेडिंग खत्म होने के बाद यहां सबसे पहले डिवाइडर पर पिलर खड़े करने के लिए नींव भरने के लिए गड्ढे खोदे जाएंगे।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।