लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   newly married bride made family members unconscious by giving drugs and ran away with jewelry and cash In Agra

चाय वाले के साथ दुल्हन फुर्रः विदाई के बाद जेवर-नगदी भी ले गई, दूल्हा व परिजन अस्पताल में भर्ती

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 07 Feb 2023 09:18 PM IST
सार

विदाई के बाद ससुराल आ रही बहू ने रास्ते में नशाला पदार्थ देकर परिजनों को बेहोश कर दिया। इसके बाद नगदी और जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गई। जब परिजनों को होश आया तो उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को बताया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।   

newly married bride made family members unconscious by giving drugs and ran away with jewelry and cash In Agra
चूूरू में लुटेरी दुल्हन फरार - फोटो : Social Media

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवेली दुल्हन ने घर पहुंचने से पहले ही जेवर-नगदी लूटकर फरार हो गई। परिवार वालों की जब बेहोशी टूटी तो उन्हें लुट जाने का अहसास हुआ। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



दरअसल, राजस्थान के रहने वाले एक परिवार ने अपने बेटे की शादी उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में तय की। छह फरवरी को वह लोग खुशी-खुशी बेटे की बारात लेकर पहुंचे। शादी की सभी रस्में पूरी करके सात फरवरी को बहू को विदा कराकर वापस घर के लिए निकले।

बहू को विदा कराकर ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे

उन्होंने चंदौली जिले के पं दीन दयाल रेलवे स्टेशन से मरुधर ट्रेन पर सीट बुक की थी। वह नई बहू को विदा कराकर ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। माहौल पूरी तरह खुशी का था। लेकिन अचानक सारी खुशियां छिन गईं और परिवार के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

newly married bride made family members unconscious by giving drugs and ran away with jewelry and cash In Agra
लुटेरी दुल्हन
परिजन ने बताया कि वह नई बहू को विदा कराकर घर लौट रहे थे। जब गाड़ी बनारस स्टेशन पर पहुंची तो यहां एक युवक गाड़ी पर चढ़ा। वह भी बगल में बैठ गया। धीरे-धीरे उसने बातचीत शुरू की और घुल मिल गया। बातचीत करते हुए कुछ घंटे बीच गए। अब तक वह अंजान युवक परिवार के साथ घुल मिल चुका था। 

बताया कि गाड़ी शाम के 6.44 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंच गई। यहां वह युवक परिवार के सभी लोगों के लिए चाय लेकर आया। उसने दूल्हा सहित सभी लोगों को चाय पिलाई और बिल्किट खिलाया। इसके बाद सभी लोग बेहोश हो गए। परिजन का कहना है कि बहू जेवर, नगदी, कपड़ों सहित कीमती सामान से भरा बैग लेकर उसी युवक के साथ फुर्र हो गई। 

परिजनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया 

बताया कि इटावा के भूपत स्टेशन पर जब उन लोगों को होश आया तो उन्होंने आसपास के लोगों को आपबीती बताई। रेल कर्मियों को जब इस घटनाक्रम की जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी।  इसके बाद आगरा मंडल की जीआरपी टीम ने सभी यात्रियों को स्टेशन पर उतारा। यहां उनके रिश्तेदारों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed