लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Fraud case filed against five people including Padmashri Sudevi Dasi in Mathura

Mathura: गोशाला की संचालिका पद्मश्री सुदेवी दासी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 05 Dec 2022 12:51 PM IST
सार

इरिना ब्रुनिंग फेडरिक उर्फ सुदेवी दासी 25 साल से राधाकुंड में गोसेवा कर रही हैं। सुदेवी दासी समेत पांच लोगों पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगा है। 

Fraud case filed against five people including Padmashri Sudevi Dasi in Mathura
सुदेवी दासी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मथुरा के राधाकुंड में राधा सुरभि गोशाला ट्रस्ट की संचालिका पद्मश्री सुदेवी दासी समेत पांच लोगों पर अदालत के आदेश पर गोवर्धन थाने में केस दर्ज किया गया है। सुदेवी जर्मनी मूल की हैं। आरोपियों पर फर्जी ट्रस्ट बना कर जमीन हड़पने का आरोप है। इससे पहले भी गोशाला संचालिका सुदेवी दासी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।



इरिना ब्रुनिंग फेडरिक उर्फ सुदेवी दासी 25 साल से राधाकुंड में गोसेवा कर रही हैं। उनकी गोशाला में 2800 गोवंश बताए गए हैं। शेरगड़िया मोहल्ला राधाकुंड निवासी प्रीति शर्मा का कहना कि सुदेवी दासी, धवल सचदेवा (राधाकुंड), प्रफल त्रिवेदी (बोरीवली, मुंबई), राधेश्याम सिंघल (सीताराम कॉलोनी, फेज-2, बल्केश्वर रोड दयालबाग, आगरा), राजू अग्रवाल (न्यू बालाजी नगर, कमला नगर, आगरा) ने कुल 3.9540 हेक्टेयर भूमि ठाकुर गोपीनाथ महाराज विराजमान मंदिर राधाकुंड के प्रबंधक हरिओम से गोशाला के लिए ली थी।

यह है आरोप 

आरोप है कि इन सभी ने सात जुलाई, 2020 को फर्जी ट्रस्ट बनाया। भूमि हड़पने के लिए मुख्य ट्रस्टी धवल सचदेवा ने जालसाजी करने के बाद 3 मार्च 2022 को ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया। इस फर्जी ट्रस्ट में राजू अग्रवाल मुख्य ट्रस्टी बन गए। आरोपी गोशाला की भूमि व पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं।

इस संबंध में पद्मश्री सुदेवी दासी ने बताया कि प्रीति शर्मा के बाबा स्व. हरिओम शर्मा ने जमीन हमेशा के लिए गोशाला चलाने के लिए दी थी। सभी आरोप निराधार हैं। गोवर्धन थाना प्रभारी नितिन कसाना ने बताया कि अदालत के आदेश पर सुदेवी दासी समेत पांच आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed