पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फिरोजाबाद जनपद में थाना दक्षिण क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले मोहल्ले बड़ी छपैटी में मंगलवार शाम ई-रिक्शा चालक और चूड़ी कटाई श्रमिक के बीच विवाद के बाद बवाल हो गया। कटाई श्रमिक के पक्ष में आए समुदाय विशेष के लोगों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पथराव और पेट्रोल बम भी फेंके गए। फायरिंग में घर के बाहर खड़े युवक की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। सूचना पर डीएम-एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।
बड़ी छपैटी स्थित संजय गुप्ता के चूड़ी गोदाम पर मंगलवार शाम चूड़ी के तोड़े उठाकर चालक राजकुमार ई-रिक्शा में रख रहा था। तभी वहां से गुजर रहे चूड़ी कटाई श्रमिक की बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। इससे कुछ तोड़े टूट गए। इस पर ई-रिक्शा चालक और कटाई श्रमिक के बीच मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करा मामला शांत करा दिया।
रात करीब आठ बजे कटाई श्रमिक कई लोगों को साथ लेकर घटनास्थल पर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये लोग तमंचे, लाठी-डंडे और पेट्रोल बम लिए थे। आते ही इन लोगों ने पथराव-फायरिंग कर दी। फायरिंग में घर के बाहर खडे़ युवक अमित गुप्ता (26) पुत्र उमाशंकर गुप्ता के सीने में गोली लगी।
वहीं गोदाम के बाहर खड़ा संजय गुप्ता का पुत्र लवलेश गुप्ता गोली लगने और संजय गुप्ता पत्थर लगने से घायल हो गए। बवाल के बाद हमलावर भाग खड़े हुए। क्षेत्रीय लोग घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंर्चे। यहां अमित गुप्ता की मौत हो गई।
जानकारी पर डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी सचिंद्र पटेल घटना स्थल पर पहुंचे। सदर विधायक मनीष असीजा ने पूरे घटनाक्रम से प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया है।
मिश्रित आबादी वाले इलाके में ई-रिक्शा चालक से चूड़ी के तोड़े टूटने पर हुए विवाद में घटना हुई है। हमलावर पक्ष ने पथराव-फायरिंग की है। फायरिंग में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत हुई है। हमलावरों की तलाश में पांच टीमें दबिश दे रही हैं। पेट्रोल बम फेंके गए हैं या नहीं, जांच की जा रही है। सचिंद्र पटेल, एसएसपी
सार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये लोग तमंचे, लाठी-डंडे और पेट्रोल बम लिए थे। आते ही इन लोगों ने पथराव-फायरिंग कर दी। फायरिंग में घर के बाहर खडे़ युवक अमित गुप्ता (26) पुत्र उमाशंकर गुप्ता के सीने में गोली लगी। वहीं गोदाम के बाहर खड़ा संजय गुप्ता का पुत्र लवलेश गुप्ता गोली लगने और संजय गुप्ता पत्थर लगने से घायल हो गए। बवाल के बाद हमलावर भाग खड़े हुए।
विस्तार
फिरोजाबाद जनपद में थाना दक्षिण क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले मोहल्ले बड़ी छपैटी में मंगलवार शाम ई-रिक्शा चालक और चूड़ी कटाई श्रमिक के बीच विवाद के बाद बवाल हो गया। कटाई श्रमिक के पक्ष में आए समुदाय विशेष के लोगों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पथराव और पेट्रोल बम भी फेंके गए। फायरिंग में घर के बाहर खड़े युवक की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। सूचना पर डीएम-एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।
बड़ी छपैटी स्थित संजय गुप्ता के चूड़ी गोदाम पर मंगलवार शाम चूड़ी के तोड़े उठाकर चालक राजकुमार ई-रिक्शा में रख रहा था। तभी वहां से गुजर रहे चूड़ी कटाई श्रमिक की बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। इससे कुछ तोड़े टूट गए। इस पर ई-रिक्शा चालक और कटाई श्रमिक के बीच मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करा मामला शांत करा दिया।
रात करीब आठ बजे कटाई श्रमिक कई लोगों को साथ लेकर घटनास्थल पर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये लोग तमंचे, लाठी-डंडे और पेट्रोल बम लिए थे। आते ही इन लोगों ने पथराव-फायरिंग कर दी। फायरिंग में घर के बाहर खडे़ युवक अमित गुप्ता (26) पुत्र उमाशंकर गुप्ता के सीने में गोली लगी।
भाजपा विधायक अस्पताल में घायल का जानने पहुंचे, दूसरे चित्र में दहशत में लोग
- फोटो : अमर उजाला
वहीं गोदाम के बाहर खड़ा संजय गुप्ता का पुत्र लवलेश गुप्ता गोली लगने और संजय गुप्ता पत्थर लगने से घायल हो गए। बवाल के बाद हमलावर भाग खड़े हुए। क्षेत्रीय लोग घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंर्चे। यहां अमित गुप्ता की मौत हो गई।
जानकारी पर डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी सचिंद्र पटेल घटना स्थल पर पहुंचे। सदर विधायक मनीष असीजा ने पूरे घटनाक्रम से प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया है।
मिश्रित आबादी वाले इलाके में ई-रिक्शा चालक से चूड़ी के तोड़े टूटने पर हुए विवाद में घटना हुई है। हमलावर पक्ष ने पथराव-फायरिंग की है। फायरिंग में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत हुई है। हमलावरों की तलाश में पांच टीमें दबिश दे रही हैं। पेट्रोल बम फेंके गए हैं या नहीं, जांच की जा रही है। सचिंद्र पटेल, एसएसपी