चंबल का दायरा घटाने की मांग को लेकर निकाली गई रैली के दौरान मंगलवार को हुए बवाल में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह समेत 146 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई की तहरीर पर की है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह के नेतृत्व में समर्थकों के साथ चंबल का दायरा घटाने के लिए बाइक रैली निकाली जा रही थी। तभी दोपहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिनाहट के समर्थकों का काफिला निकला था। इस दौरान हूटर बजाने पर दोनों के समर्थक आमने-सामने हो गए थे। पथराव किया गया था। जिसमें 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। छह लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया था।
पूर्व मंत्री पर दर्ज कराया मुकदमा
मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के चचेरे भाई भोलाराम की तहरीर पर थाना पिनाहट में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह समेत 146 नामजद और करीब 200 लोग अज्ञात के खिलाफ धारा 146,147,148,149,323,504,506,307,427,120 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
तनाव के मद्देनजर पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात
पिनाहट कस्बे में मंगलवार को निकाली रैली के दौरान हुए बवाल के मद्देनजर दूसरे दिन बुधवार को भी तनाव बना रहा। इसके मद्देनजर पीएसी के साथ पिनाहट सर्किल के चारों थानों की पुलिस बाजार में तैनात रही। वहीं कस्बे में दुकानें तो खुली रहीं, पर बाजार में सन्नाटा ही दिखा।
सोशल मीडिया पर भी भिड़े रहे दोनों के समर्थक
पिनाहट में हुए बवाल के बाद बुधवार को पूर्वमंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अपने सभी कार्यक्रम बुधवार को निरस्त कर दिए थे। पर, बाद में पूर्व मंत्री ने बाइक रैली को पिनाहट ब्लाक कार्यालय से आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी। इस पर दूसरे पक्ष के समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के स्वागत समारोहों के आयोजन की घोषणा की। जिसके बाद दोनों ओर से सोशल मीडिया पर कटाक्ष किए जाने लगे। सीओ पिनाहट संजय कुमार रेड्डी ने घटना के मद्देनजर पुलिस सतर्क है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबर...
आगरा के पिनाहट में बवाल: रैली के दौरान पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थक भिड़े, 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
विस्तार
चंबल का दायरा घटाने की मांग को लेकर निकाली गई रैली के दौरान मंगलवार को हुए बवाल में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह समेत 146 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई की तहरीर पर की है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह के नेतृत्व में समर्थकों के साथ चंबल का दायरा घटाने के लिए बाइक रैली निकाली जा रही थी। तभी दोपहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिनाहट के समर्थकों का काफिला निकला था। इस दौरान हूटर बजाने पर दोनों के समर्थक आमने-सामने हो गए थे। पथराव किया गया था। जिसमें 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। छह लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया था।
पूर्व मंत्री पर दर्ज कराया मुकदमा
मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के चचेरे भाई भोलाराम की तहरीर पर थाना पिनाहट में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह समेत 146 नामजद और करीब 200 लोग अज्ञात के खिलाफ धारा 146,147,148,149,323,504,506,307,427,120 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
तनाव के मद्देनजर पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात
पिनाहट कस्बे में मंगलवार को निकाली रैली के दौरान हुए बवाल के मद्देनजर दूसरे दिन बुधवार को भी तनाव बना रहा। इसके मद्देनजर पीएसी के साथ पिनाहट सर्किल के चारों थानों की पुलिस बाजार में तैनात रही। वहीं कस्बे में दुकानें तो खुली रहीं, पर बाजार में सन्नाटा ही दिखा।
सोशल मीडिया पर भी भिड़े रहे दोनों के समर्थक
पिनाहट में हुए बवाल के बाद बुधवार को पूर्वमंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अपने सभी कार्यक्रम बुधवार को निरस्त कर दिए थे। पर, बाद में पूर्व मंत्री ने बाइक रैली को पिनाहट ब्लाक कार्यालय से आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी। इस पर दूसरे पक्ष के समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के स्वागत समारोहों के आयोजन की घोषणा की। जिसके बाद दोनों ओर से सोशल मीडिया पर कटाक्ष किए जाने लगे। सीओ पिनाहट संजय कुमार रेड्डी ने घटना के मद्देनजर पुलिस सतर्क है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबर...
आगरा के पिनाहट में बवाल: रैली के दौरान पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थक भिड़े, 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त