यूनियन ने कारोबार को खतरे में पड़ा देख महिलाओं के लिए किराये में छूट का फैसला लिया गया है।
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
एचआरटीसी बसों की तर्ज पर आज से पूरे जिला शिमला और प्रदेश के चुनिंदा रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों में भी महिलाओं को किराये में 25 फीसदी छूट मिलेगी। शिमला की हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन ने एचआरटीसी की तर्ज पर प्राइवेट बसों में महिलाओं को किराये में छूट देने का एलान किया है।
एचआरटीसी बसों के साथ कंपीटीशन के चलते प्राइवेट ऑपरेटरों ने भी महिला यात्रियों को किराये में छूट देने का एलान कर दिया है। हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन के जनरल हाउस में महिलाओं को किराये में 25 फीसदी छूट देने का निर्णय किया गया है। हालांकि, 10 किलोमीटर से अधिक का सफर करने पर ही महिलाओं को यह छूट मिलेगी।
जिला शिमला में चलने वाली हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन से मान्यता प्राप्त करीब 120 प्राइवेट बसों में यह छूट लागू होगी। यूनियन के प्रतिनिधियों का कहना है एचआरटीसी बसों में महिलाओं का किराया घटा कर सरकार ने अनैतिक स्पर्धा शुरू कर दी है। बीते साल 15 अगस्त को परिवहन मंत्री जीएस बाली ने एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराये में 25 फीसदी छूट का एलान किया था।
किराया कम होने के कारण यात्री एचआरटीसी बसों में सफर को प्राथमिकता दे रहे हैं और प्राइवेट बसें खाली दौड़ रही हैं। कारोबार को खतरे में पड़ा देख महिलाओं के लिए किराये में छूट का फैसला लिया गया है। यूनियन ने साफ किया है कि यदि एचआरटीसी भविष्य में बस किराये में छूट की सुविधा वापस लेता है तो प्राइवेट आपरेटर भी छूट खत्म कर देंगे।
एचआरटीसी और प्राइवेट बसों में अनैतिक स्पर्धा शुरू कर दी गई है। निगम की बसों में महिलाओं को छूट दी जा रही है जिससे प्राइवेट बसों को सवारी नहीं मिल रही। स्पर्धा में बने रहने के लिए यह फैसला लिया गया है। -जय गोपाल राजटा, अध्यक्ष, हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन
बसों का दोषपूर्ण टाइम टेबल बन रहा हादसों का कारण
हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जय गोपाल राजटा ने बताया कि बसों के दोष पूर्ण टाइम टेबल के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। शिमला से रामपुर वाया नारकंडा चलने वाली एचआरटीसी और प्राइवेट बसों को 3 से 6 मिनट की फ्रीक्वेंसी में टाइम दिए गए हैं। टाइम कवर करने की जल्दबाजी में हादसे हो रहे हैं।
बसों के फ्रंट शीशे पर लगेंगे डिस्काउंट के लोगो
हिमालयन बस आपरेटर यूनियन से मान्यता प्राप्त जिन बसों में महिलाओं को किराये में डिस्काउंट दिया जाएगा उनके फ्रंट शीशे पर डिस्काउंट के स्पेशल लोगो लगेंगे ताकि यात्री आसानी से इन बसों की पहचान कर सकें।
इन रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों में मिलेगी छूट
शिमला-नारकंडा
शिमला-रामपुर, ज्यूरी, झाखड़ी, भावानगर
शिमला-रिकांगपिओ, यंगथंग
शिमला-ठियोग
शिमला-चौपाल, पुलवाहल
शिमला-कोटखाई, आदर्शनगर
शिमला-रोहड़ू, चिड़गांव
शिमला-बसंतपुर, सुन्नी, ततापानी
शिमला-करसोग, गढ़ेरी, गुम्मा
शिमला-कोटी, नीन, चायल
शिमला-शोघी, कंडाघाट
शिमला-सोलन
शिमला-हमीरपुर
शिमला-ज्वालाजी
शिमला-नादौन
शिमला-मंडी
एचआरटीसी बसों की तर्ज पर आज से पूरे जिला शिमला और प्रदेश के चुनिंदा रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों में भी महिलाओं को किराये में 25 फीसदी छूट मिलेगी। शिमला की हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन ने एचआरटीसी की तर्ज पर प्राइवेट बसों में महिलाओं को किराये में छूट देने का एलान किया है।
एचआरटीसी बसों के साथ कंपीटीशन के चलते प्राइवेट ऑपरेटरों ने भी महिला यात्रियों को किराये में छूट देने का एलान कर दिया है। हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन के जनरल हाउस में महिलाओं को किराये में 25 फीसदी छूट देने का निर्णय किया गया है। हालांकि, 10 किलोमीटर से अधिक का सफर करने पर ही महिलाओं को यह छूट मिलेगी।
जिला शिमला में चलने वाली हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन से मान्यता प्राप्त करीब 120 प्राइवेट बसों में यह छूट लागू होगी। यूनियन के प्रतिनिधियों का कहना है एचआरटीसी बसों में महिलाओं का किराया घटा कर सरकार ने अनैतिक स्पर्धा शुरू कर दी है। बीते साल 15 अगस्त को परिवहन मंत्री जीएस बाली ने एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराये में 25 फीसदी छूट का एलान किया था।
किराया कम होने के कारण यात्री एचआरटीसी बसों में सफर को प्राथमिकता दे रहे हैं और प्राइवेट बसें खाली दौड़ रही हैं। कारोबार को खतरे में पड़ा देख महिलाओं के लिए किराये में छूट का फैसला लिया गया है। यूनियन ने साफ किया है कि यदि एचआरटीसी भविष्य में बस किराये में छूट की सुविधा वापस लेता है तो प्राइवेट आपरेटर भी छूट खत्म कर देंगे।
इन रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों में मिलेगी छूट
हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जय गोपाल राजटा।
एचआरटीसी और प्राइवेट बसों में अनैतिक स्पर्धा शुरू कर दी गई है। निगम की बसों में महिलाओं को छूट दी जा रही है जिससे प्राइवेट बसों को सवारी नहीं मिल रही। स्पर्धा में बने रहने के लिए यह फैसला लिया गया है। -जय गोपाल राजटा, अध्यक्ष, हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन
बसों का दोषपूर्ण टाइम टेबल बन रहा हादसों का कारण
हिमालयन बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जय गोपाल राजटा ने बताया कि बसों के दोष पूर्ण टाइम टेबल के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। शिमला से रामपुर वाया नारकंडा चलने वाली एचआरटीसी और प्राइवेट बसों को 3 से 6 मिनट की फ्रीक्वेंसी में टाइम दिए गए हैं। टाइम कवर करने की जल्दबाजी में हादसे हो रहे हैं।
बसों के फ्रंट शीशे पर लगेंगे डिस्काउंट के लोगो
हिमालयन बस आपरेटर यूनियन से मान्यता प्राप्त जिन बसों में महिलाओं को किराये में डिस्काउंट दिया जाएगा उनके फ्रंट शीशे पर डिस्काउंट के स्पेशल लोगो लगेंगे ताकि यात्री आसानी से इन बसों की पहचान कर सकें।
इन रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों में मिलेगी छूट
शिमला-नारकंडा
शिमला-रामपुर, ज्यूरी, झाखड़ी, भावानगर
शिमला-रिकांगपिओ, यंगथंग
शिमला-ठियोग
शिमला-चौपाल, पुलवाहल
शिमला-कोटखाई, आदर्शनगर
शिमला-रोहड़ू, चिड़गांव
शिमला-बसंतपुर, सुन्नी, ततापानी
शिमला-करसोग, गढ़ेरी, गुम्मा
शिमला-कोटी, नीन, चायल
शिमला-शोघी, कंडाघाट
शिमला-सोलन
शिमला-हमीरपुर
शिमला-ज्वालाजी
शिमला-नादौन
शिमला-मंडी