पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिमाचल प्रदेश में बोर्ड के प्रश्नपत्रों पर आयोजित होने वाली जमा एक की परीक्षा तमाशा बन गई है।
+1 के पेपर खुलेआम बाजार में बिक रहे हैं। अमर उजाला ने केमिस्ट्री और गणित के पेपर आउट होने की खबर छापी लेकिन शिक्षा विभाग हरकत में नहीं आया।
उजाला ने फिर 23 मार्च के अंक में फिजिक्स का पेपर आउट होने का खुलासा किया।
सोमवार को होने वाला यह पेपर दो दिन पहले शिक्षा विभाग को ई मेल पर मिला तो अफसरों के होश उड़ गए।
बोर्ड को 24 मार्च को फिजिक्स को होने वाले प्रश्नपत्र को रद्द करना पड़ा।
पेपर आउट होने के मामले की जांच बैठा दी गई है।
सूबे में बोर्ड के प्रश्नपत्रों को बेचने का रैकेट चल रहा है और शिक्षा विभाग पेपर माफिया पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।
बताते चलें कि जमा एक के प्रश्न पत्र बोर्ड तैयार करता है जिसे प्रदेश के सभी स्कूलों में सील बंद कर भेजा जाता है। यह सील परीक्षा के दिन ही खोली जाती है।
अमर उजाला ने 22 मार्च के अखबार में जमा एक के केमिस्ट्री, गणित और 23 मार्च को फिजिक्स के पेपर आउट होने के समाचार अलग-अलग प्रकाशित किए।
रविवार को शिक्षा बोर्ड की लोक संपर्क अधिकारी अंजू पाठक द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जमा एक का फिजिक्स का पेपर रद्द कर दिया गया है।
अब यह परीक्षा 31 मार्च को होगी। सूत्रों की मानें तो पेपर लीक होने के पीछे पैसे का बड़ा खेल है।
प्रदेश के कई जिलों में ये पेपर 1000-1000 रुपए में बेचे जा रहे हैं।
परीक्षा से कई दिन पहले पेपर आउट करने के इस खेल के पीछे बोर्ड अफसरों, स्कूल प्रबंधकों और कोचिंग वालों का गठजोड़ बताया जा रहा है।
अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अमर उजाला ने जमा एक फिजिक्स का पेपर 22 मार्च को ही जिला उपनिदेशक कांगड़ा को ई-मेल भी कर दिया गया था।
जिला उपनिदेशक ने भी पेपर आउट होने की बात स्वीकार की क्योंकि मेल किया गया पेपर वही था जिसकी परीक्षा सोमवार यानी 24 मार्च को होनी थी।
फिजिक्स के बाद जमा एक के हो चुके गणित और केमिस्ट्री के पेपर भी दोबारा हो सकते हैं।
जिला उपनिदेशक देसराज के अनुसार अगर गणित और केमिस्ट्री के पेपरों के भी लीक होने के सुबूत मिलते हैं तो विभागीय आदेश मिलने के बाद ये दोनों पेपर भी रद्द किए जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार उप निदेशक उच्च शिक्षा ने जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
अब इलाके के आसपास के स्कूलों में पूछताछ शुरू हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश में बोर्ड के प्रश्नपत्रों पर आयोजित होने वाली जमा एक की परीक्षा तमाशा बन गई है।
+1 के पेपर खुलेआम बाजार में बिक रहे हैं। अमर उजाला ने केमिस्ट्री और गणित के पेपर आउट होने की खबर छापी लेकिन शिक्षा विभाग हरकत में नहीं आया।
उजाला ने फिर 23 मार्च के अंक में फिजिक्स का पेपर आउट होने का खुलासा किया।
सोमवार को होने वाला यह पेपर दो दिन पहले शिक्षा विभाग को ई मेल पर मिला तो अफसरों के होश उड़ गए।
बोर्ड को 24 मार्च को फिजिक्स को होने वाले प्रश्नपत्र को रद्द करना पड़ा।
पेपर आउट होने के मामले की जांच बैठा दी गई है।
प्रदेश में चल रहा प्रश्नपत्र बेचने का रैकेट
सूबे में बोर्ड के प्रश्नपत्रों को बेचने का रैकेट चल रहा है और शिक्षा विभाग पेपर माफिया पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।
बताते चलें कि जमा एक के प्रश्न पत्र बोर्ड तैयार करता है जिसे प्रदेश के सभी स्कूलों में सील बंद कर भेजा जाता है। यह सील परीक्षा के दिन ही खोली जाती है।
अमर उजाला ने 22 मार्च के अखबार में जमा एक के केमिस्ट्री, गणित और 23 मार्च को फिजिक्स के पेपर आउट होने के समाचार अलग-अलग प्रकाशित किए।
रविवार को शिक्षा बोर्ड की लोक संपर्क अधिकारी अंजू पाठक द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जमा एक का फिजिक्स का पेपर रद्द कर दिया गया है।
अब यह परीक्षा 31 मार्च को होगी। सूत्रों की मानें तो पेपर लीक होने के पीछे पैसे का बड़ा खेल है।
प्रदेश के कई जिलों में ये पेपर 1000-1000 रुपए में बेचे जा रहे हैं।
परीक्षा से कई दिन पहले पेपर आउट करने के इस खेल के पीछे बोर्ड अफसरों, स्कूल प्रबंधकों और कोचिंग वालों का गठजोड़ बताया जा रहा है।
गणित, केमिस्ट्री के पेपर भी हो सकते हैं दोबारा
अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अमर उजाला ने जमा एक फिजिक्स का पेपर 22 मार्च को ही जिला उपनिदेशक कांगड़ा को ई-मेल भी कर दिया गया था।
जिला उपनिदेशक ने भी पेपर आउट होने की बात स्वीकार की क्योंकि मेल किया गया पेपर वही था जिसकी परीक्षा सोमवार यानी 24 मार्च को होनी थी।
फिजिक्स के बाद जमा एक के हो चुके गणित और केमिस्ट्री के पेपर भी दोबारा हो सकते हैं।
जिला उपनिदेशक देसराज के अनुसार अगर गणित और केमिस्ट्री के पेपरों के भी लीक होने के सुबूत मिलते हैं तो विभागीय आदेश मिलने के बाद ये दोनों पेपर भी रद्द किए जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार उप निदेशक उच्च शिक्षा ने जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
अब इलाके के आसपास के स्कूलों में पूछताछ शुरू हो चुकी है।