पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में शहरवासियों को देश के गौरवमयी इतिहास को जानने का मौका मिल रहा है। सोमवार को डाक विभाग की ओर से लगाई गई जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी सिमपैक्स-2014 को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
विभाग के हिमाचल सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एएन नंद ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में शहर के बीस फिलैटलिस्टों (डाक टिकट संग्रह करने वाले) के संग्रह को दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने तेंजिन चिकित्सालय पंथाघाटी के भवन पर विशेष आवरण का विमोचन किया। इस अवसर पर माई स्टैंप की नई योजना भी जारी की गई।
यह प्रदर्शनी 25 मार्च तक रहेगी। इसमें फिलैटली डाक टिकटों का एक विक्रय पटल भी खोला गया है। डाक टिकट प्रदर्शनी के वरिष्ठ ग्रुप में सात प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
ये हैं प्रतिभागी
इसमें मेजर डा. रितु कालरा, डा. सुनीता गंजू, रतन शर्मा, भूमिका शर्मा, नीलम चंद्र चंदेल, विनोद मडिया और ममता भारद्वाज शामिल हैं। युवा ग्रुप के 11 प्रतिभागियों में दिशांत पांडे, शुभम, हारुल विनय, विशु कुठियाला, आकाश गौतम, साहिल नेगी, सिद्धा गंजू, अभिनय, रायल सेठी, ओजस्विनी, आदित्य गंगोत्रा शामिल हैं।
अंग्रेज शासकों के अलावा भारत की महान विभूतियों, संस्कृति, सामाजिक मुद्दों सहित प्रकृति के मनमोहक नजारों को डाक टिकट के माध्यम से दर्शाया गया है।
ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में शहरवासियों को देश के गौरवमयी इतिहास को जानने का मौका मिल रहा है। सोमवार को डाक विभाग की ओर से लगाई गई जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी सिमपैक्स-2014 को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
विभाग के हिमाचल सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एएन नंद ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में शहर के बीस फिलैटलिस्टों (डाक टिकट संग्रह करने वाले) के संग्रह को दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने तेंजिन चिकित्सालय पंथाघाटी के भवन पर विशेष आवरण का विमोचन किया। इस अवसर पर माई स्टैंप की नई योजना भी जारी की गई।
यह प्रदर्शनी 25 मार्च तक रहेगी। इसमें फिलैटली डाक टिकटों का एक विक्रय पटल भी खोला गया है। डाक टिकट प्रदर्शनी के वरिष्ठ ग्रुप में सात प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
ये हैं प्रतिभागी
इसमें मेजर डा. रितु कालरा, डा. सुनीता गंजू, रतन शर्मा, भूमिका शर्मा, नीलम चंद्र चंदेल, विनोद मडिया और ममता भारद्वाज शामिल हैं। युवा ग्रुप के 11 प्रतिभागियों में दिशांत पांडे, शुभम, हारुल विनय, विशु कुठियाला, आकाश गौतम, साहिल नेगी, सिद्धा गंजू, अभिनय, रायल सेठी, ओजस्विनी, आदित्य गंगोत्रा शामिल हैं।
अंग्रेज शासकों के अलावा भारत की महान विभूतियों, संस्कृति, सामाजिक मुद्दों सहित प्रकृति के मनमोहक नजारों को डाक टिकट के माध्यम से दर्शाया गया है।