लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Maghi festival will be celebrated on this day in Giripar area in Himachal, thousands of goats will be sacrificed

हिमाचल में गिरिपार क्षेत्र में इस दिन रहेगी माघी उत्सव की धूम, कटेंगे हजारों बकरे

अमर उजाला नेटवर्क, नौहराधार (सिरमौर) Published by: Krishan Singh Updated Sat, 09 Jan 2021 07:26 PM IST
Maghi festival will be celebrated on this day in Giripar area in Himachal, thousands of goats will be sacrificed
- फोटो : अमर उजाला

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में सदियों पुरानी लोक संस्कृति और परंपरा को संजोए रखने के लिए मशहूर माघी पर्व की धूम शुरू होने वाली है। रविवार से उत्सव का आगाज होगा। इसी के साथ पूरे इलाके में जगह-जगह बकरे काटने का दौर भी शुरू होने वाला है। उत्सव के उपलक्ष्य पर गिरिपार क्षेत्र में हजारों बकरे काटे जाएंगे। माघी पर्व के मौके पर समूचे गिरिपार में विशेष पकवान बनाए जाएंगे। इनमें मुडानटी, मूड़ा आदि शामिल हैं। 11 जनवरी को डिमांटी पर्व मनाया जाएगा। इसमें ग्रामीण घी के साथ घिंडा परोसेंगे। 12 जनवरी को असकांटी पर्व मनाया जाएगा। हर घर में असकली बनाए जाएंगे। इसी दिन से कई इलाकों में बकरे कटने शुरू हो जाएंगे। 14 जनवरी को संक्रांति पर लोग अपने कुल देवता के दरबार जाएंगे। कई गांवों में नाटियों का दौर चलेगा। गौरतलब है कि त्योहार तथा पंचायत चुनाव के चलते क्षेत्र में अचानक बकरों की कीमत में उछाल आ गया है। 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जिंदा बकरा बिक रहा है। 



गिरिपार के अंतर्गत आने वाले सिरमौर जिले के विकास खंड संगड़ाह, शिलाई और राजगढ़ में हालांकि 95 फीसदी के करीब किसान परिवार पशु पालते हैं, मगर पिछले चार दशकों में इलाके के युवाओं का रुझान सरकारी नौकरी, नकदी फसलों और व्यवसाय की ओर बढ़ने से क्षेत्र में बकरियों को पालने का चलन घटा है।

 गिरिपार अथवा सिरमौर में बकरों की कमी के चलते क्षेत्रवासी देश की बड़ी मंडियों से बकरे खरीद रहे हैं। क्षेत्र में मीट का कारोबार करने वाले व्यापारी इन दिनों राजस्थान, सहारनपुर, नोएडा और देहरादून आदि मंडियों से बकरे उपलब्ध करवा रहे हैं। नौहराधार के संत राम, राम लाल, मोहन लाल, अतर सिंह, राम स्वरूप, सोमदत्त, विद्या दत्त, वेद प्रकाश ने बताया कि इलाके में इन दिनों उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। उत्सव का दौर शुरू हो गया है। मंडियों से बकरे लाए जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed