लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   liquor dealer loot case Una Himachal News: three accused arrested with four pistol and 98 live cartridges recovered

शराब कारोबारी से लूट: चंडीगढ़ से महिला सहित तीन गिरफ्तार, चार पिस्तौल, 98 कारतूस, छह मोबाइल बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, ऊना Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Fri, 16 Apr 2021 04:59 PM IST
सार

15 मार्च को ऊना शहर के एक शराब कारोबारी के कार्यालय में चेहरे पर मास्क लगाकर लूट को अंजाम देने के बाद शातिर चोरी की एक कार में मात्र 18 मिनट में ही हिमाचल सीमा से बाहर निकल गए और भूमिगत हो गए।

liquor dealer loot case Una Himachal News: three accused arrested with four pistol and 98 live cartridges recovered
ऊना में पत्रकार वार्ता करते एसपी। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शराब कारोबारी से लूट मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर 49 से गिरफ्तार तीनों आरोपियों के तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार लोकल मेड पिस्तौल और 98 कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके अलावा 2.28 लाख नकदी, छह मोबाइल फोन, एक टैब, एक लैपटॉप भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किया है। इस मामले में ऊना पुलिस को बद्दी और चंडीगढ़ पुलिस का सहयोग भी मिला।



ऊना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीपी संजय कुंडू, डीआईजी सुमेधा द्विवेदी, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर, एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने घटना के बारे में जानकारी दी। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि 15 मार्च को ऊना शहर के एक शराब कारोबारी के कार्यालय में चेहरे पर मास्क लगाकर लूट को अंजाम देने के बाद शातिर चोरी की एक कार में मात्र 18 मिनट में ही हिमाचल सीमा से बाहर निकल गए और भूमिगत हो गए।


पुलिस ने इस मामले में तकनीकी जांच और फील्ड इनपुट के जरिये शातिर जुड़े खन्ना पंजाब के एक सिम विक्रेता को गिरफ्तार किया। जिसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम शातिरों को मुहैया करवाए थे। इसके बाद बद्दी पुलिस की साइबर टीम की सहायता से इस केस से जुड़े आरोपियों के चंडीगढ़ में होने का पता चला। एसपी ऊना ने वायरल वीडियो के संबंध में स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई भी गोलीबारी नहीं हुई है।

दबोचे आरोपियों की गिरफ्तारी वीरवार शाम को हुई। मामले में गिरफ्तार महिला की भी इस साजिश की भूमिका रही है। तीनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एसपी ऊना ने बताया कि इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां होना अभी बाकी हैं।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए पांच राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड में रेड की। इसी बीच बद्दी पुलिस की मदद से पुलिस को शातिरों के चंडीगढ़ के एक फ्लैट में होने की सूचना मिली। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से चंडीगढ़ ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस जांच में आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड होने की सूचना मिली है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed