पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिमाचल में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले 24 घंटों से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुककर हिमपात हो रहा है। रोहतांग दर्रे में सोमवार को 15 जबकि कोकसर में 90 सेंटीमीटर ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, मनाली और चंबा की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।
राजधानी शिमला समेत प्रदेश के विभिन्न भागों में बादल छाए रहे। बादलों के चलते भले ही कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन पर्यटन नगरी मनाली समेत केलांग, कल्पा का पारा अभी भी शून्य से नीचे चल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। ऐसे में सूबे में व्हाइट क्रिसमस की संभावना कम हो गई है। उधर, ऊना समेत सूबे के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
कहां=======कितना तापमान
केलांग=======-4.3
कल्पा=======-0.6
मनाली=======0.0
शिमला======6.2
सुंदरनगर=====4.6
कुल्लू========4.5
धर्मशाला=====5.2
ऊना========4.4
डलहौजी=====6.6
व्हाइट क्रिसमस के आसार नहीं
राजधानी शिमला समेत पूरे हिमाचल में इस बार भी व्हाइट क्रिसमस के आसार कम ही हैं। मौसम विभाग का प्रदेश में 23 से 28 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने के अनुसार प्रदेश में 25 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा।
रोहतांग दर्रे पर आवाजाही फिर ठप
केलांग (लाहौल-स्पीति)। सीमा सड़क संगठन ने रविवार दोपहर बाद 4 बजे तक रोहतांग दर्रे को बहाल कर एक वाहन मनाली तक पहुंचाया। इसके बाद मौसम खराब होने के कारण किसी भी निजी वाहन को रोहतांग दर्रा पार करने की अनुमति नहीं दी गई।
कोकसर में तैनात रेस्क्यू दल के उप प्रभारी विनोद ने बताया कि सोमवार को भी रोहतांग की तरफ वाहनों की आवाजाही को बंद रखा गया। बीआरओ 70 आरसीसी के कमांडर कर्नल केपी राजेन्द्र ने बताया कि 31 दिसंबर तक रोहतांग मार्ग को बहाल करने के प्रयास रहेंगे।
हिमाचल में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले 24 घंटों से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुककर हिमपात हो रहा है। रोहतांग दर्रे में सोमवार को 15 जबकि कोकसर में 90 सेंटीमीटर ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, मनाली और चंबा की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।
राजधानी शिमला समेत प्रदेश के विभिन्न भागों में बादल छाए रहे। बादलों के चलते भले ही कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन पर्यटन नगरी मनाली समेत केलांग, कल्पा का पारा अभी भी शून्य से नीचे चल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। ऐसे में सूबे में व्हाइट क्रिसमस की संभावना कम हो गई है। उधर, ऊना समेत सूबे के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
कहां=======कितना तापमान
केलांग=======-4.3
कल्पा=======-0.6
मनाली=======0.0
शिमला======6.2
सुंदरनगर=====4.6
कुल्लू========4.5
धर्मशाला=====5.2
ऊना========4.4
डलहौजी=====6.6
व्हाइट क्रिसमस के आसार नहीं
राजधानी शिमला समेत पूरे हिमाचल में इस बार भी व्हाइट क्रिसमस के आसार कम ही हैं। मौसम विभाग का प्रदेश में 23 से 28 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने के अनुसार प्रदेश में 25 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा।
रोहतांग दर्रे पर आवाजाही फिर ठप
केलांग (लाहौल-स्पीति)। सीमा सड़क संगठन ने रविवार दोपहर बाद 4 बजे तक रोहतांग दर्रे को बहाल कर एक वाहन मनाली तक पहुंचाया। इसके बाद मौसम खराब होने के कारण किसी भी निजी वाहन को रोहतांग दर्रा पार करने की अनुमति नहीं दी गई।
कोकसर में तैनात रेस्क्यू दल के उप प्रभारी विनोद ने बताया कि सोमवार को भी रोहतांग की तरफ वाहनों की आवाजाही को बंद रखा गया। बीआरओ 70 आरसीसी के कमांडर कर्नल केपी राजेन्द्र ने बताया कि 31 दिसंबर तक रोहतांग मार्ग को बहाल करने के प्रयास रहेंगे।