पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिमाचल में बुधवार को 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मंडी जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें कोविड अस्पताल में भर्ती तीन और जोगिंद्रनगर में दो होम आइसोलेशन में दो संक्रमितों की मौत हो गई। मंडी सदर के बनेला की 60 वर्षीय महिला, लखनपुर बिलासपुर के 63 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर के तराकड़ निवासी 78 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, जोगिंद्रनगर की ब्यूंह पंचायत के 89 वर्षीय व कधार पंचायत में 63 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की होम आइसोलेशन में मौत हो गई।
सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने पांच मामलों की पुष्टि की है। सोलन के कुनिहार अस्पताल में देलगी क्षेत्र की 73 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव महिला मृत्यु हो गई। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया है। मृत महिला का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में होगा। इसके अलावा शामती के साथ लगते बावसा के 52 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हो गई। नाहन के निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है। धर्मशाला अस्पताल में 34 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। शिमला जिले में नेरवा के 48 वर्षीय व्यक्ति, ननखड़ी के 71 वर्षीय बुजुर्ग, प्रेमनगर जुब्बल की 73 वर्षीय महिला, मतियाना की 28 वर्षीय महिला और रोहड़ू के 75 बुजुर्ग की मौत हो गई। मंडी में सड़क हादसे में घायल सराज के एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक नेरचौक अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसकी पुष्टि एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने की है।
उधर, प्रदेश में बुधवार को कोरोना की जांच के लिए रिकॉर्ड 8079 सैंपल लिए गए। बता दें बीते दिन कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस को फैलने के लिए कई कदम उठाने का फैसला लिया गया था और सख्ती से नियमों को लागू करने की बात कही गई थी। इसी के तहत बुधवार को रिकॉर्ड सैंपल लिए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41860 पहुंच गया है। 7813 सक्रिय मामले हैं। 33336 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 667 संक्रमितों की मौत हुई है।
प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 594 नए मामले आए हैं। शिमला 128, कांगड़ा 78, मंडी 85, सोलन 59, बिलासपुर 47, चंबा 38, हमीरपुर 34, सिरमौर 19, किन्नौर 23, कुल्लू 47, ऊना 30 और लाहौल-स्पीति में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल, उनकी पत्नी, बेटा और भतीजा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विधायक ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बीते कुछ दिन से उनके संपर्क में आए लोगों से होम आइसोलेट होने और लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट करवाने की सलाह दी है। विधायक समेत उनका पूरा परिवार होम आइसोलेट हो गया है।
हिमाचल में बुधवार को 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मंडी जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें कोविड अस्पताल में भर्ती तीन और जोगिंद्रनगर में दो होम आइसोलेशन में दो संक्रमितों की मौत हो गई। मंडी सदर के बनेला की 60 वर्षीय महिला, लखनपुर बिलासपुर के 63 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर के तराकड़ निवासी 78 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, जोगिंद्रनगर की ब्यूंह पंचायत के 89 वर्षीय व कधार पंचायत में 63 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की होम आइसोलेशन में मौत हो गई।
सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने पांच मामलों की पुष्टि की है। सोलन के कुनिहार अस्पताल में देलगी क्षेत्र की 73 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव महिला मृत्यु हो गई। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया है। मृत महिला का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में होगा। इसके अलावा शामती के साथ लगते बावसा के 52 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हो गई। नाहन के निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है। धर्मशाला अस्पताल में 34 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। शिमला जिले में नेरवा के 48 वर्षीय व्यक्ति, ननखड़ी के 71 वर्षीय बुजुर्ग, प्रेमनगर जुब्बल की 73 वर्षीय महिला, मतियाना की 28 वर्षीय महिला और रोहड़ू के 75 बुजुर्ग की मौत हो गई। मंडी में सड़क हादसे में घायल सराज के एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक नेरचौक अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसकी पुष्टि एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने की है।
उधर, प्रदेश में बुधवार को कोरोना की जांच के लिए रिकॉर्ड 8079 सैंपल लिए गए। बता दें बीते दिन कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस को फैलने के लिए कई कदम उठाने का फैसला लिया गया था और सख्ती से नियमों को लागू करने की बात कही गई थी। इसी के तहत बुधवार को रिकॉर्ड सैंपल लिए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41860 पहुंच गया है। 7813 सक्रिय मामले हैं। 33336 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 667 संक्रमितों की मौत हुई है।
प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 594 नए मामले आए हैं। शिमला 128, कांगड़ा 78, मंडी 85, सोलन 59, बिलासपुर 47, चंबा 38, हमीरपुर 34, सिरमौर 19, किन्नौर 23, कुल्लू 47, ऊना 30 और लाहौल-स्पीति में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल, उनकी पत्नी, बेटा और भतीजा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विधायक ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बीते कुछ दिन से उनके संपर्क में आए लोगों से होम आइसोलेट होने और लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट करवाने की सलाह दी है। विधायक समेत उनका पूरा परिवार होम आइसोलेट हो गया है।