हिमाचल के जिला सोलन के साधुपुल के रूड़ा गांव स्थित में रहने वाले बाबा अमरदेव अब आग से घिरे स्थान पर बैठ गए हैं। वह 22 दिन तक आग से घिरे स्थान पर बैठे रहेंगे। इस दौरान बाबा अमरदेव केवल गंगाजल ही पीएंगे।
बाबा अमरदेव रामलोक मंदिर के निर्माण को लेकर चर्चा में आए थे। इस दौरान महिला से मारपीट के बाद चर्चा में आए बाबा अमरदेव उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद सोलन से बाहर थे जो सोमवार को यहां पहुंचे।
मंगलवार से कथेड़ बाईपास में आयकर भवन के पास 22 दिन तक समाधि में जाने का फैसला किया है। इसी के तहत आग से घिरे स्थान पर बैठ गए हैं। बाबा अमरदेव महंगी गाड़ियों से सोलन पहुंचे हैं।
कथेड़ बाइपास पर जहां बाबा बैठे हैं, वहां महंगी गाड़ियों का काफिला है। बाबा अमर देव ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों पर भरोसा कर करोड़ों रुपये मंदिर व मूर्ति स्थापित करने पर लगा दिए। ग्रामीणों ने उनका विश्वास तोड़ा है।