आईआईटी बीएचयू के सांस्कृतिक महोत्सव काशीयात्रा का पहला दिन धमाकेदार रहा। द लोकल ट्रेन बैंड और ऋत्विज डीजे ने काशीयात्रा की सांस्कृतिक निशा को यादगार बना दिया। बैंड की धुन पर आईआईटियंस अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक सके। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत पहले दिन देश के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को दिन की शुरुआत हुई रोमांच से भरपूर नुक्कड़ नाटक से। प्रतिभागियों ने अभिनय में माध्यम से जजों को प्रभावित करने की भरपूर कोशिश की। नुक्कड़ नाटक की जज असीमा भट्ट रहीं। शताब्दी कृषि भवन में सोलो इंस्ट्रूमेंटल इवेंट संलयन के प्रीलिम्स हुए।
इसमें सभी कलाकारों ने अपने-अपने इंस्ट्रूमेंट से कला का प्रदर्शन किया। इवेंट के जज शशांक दीक्षित और रोब्बी जोसफ रहे। सोलो वोकल संगीत इवेंट सुर का पहला राउंड बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया था। इसमें सारे प्रतिभागियों ने मधुर संगीत से जजों को प्रभावित किया। इवेंट के जज मोहित धोबल और आकांक्षा ग्रोवर मौजूद रहे।
इसके बाद काशीयात्रा का लाइफस्टाइल इवेंट मिराज का फाइनल राउंड हुआ। इसमें सभी ने अपने डिजाइनिंग और मॉडलिंग का जलवा बिखेरा। इवेंट के जज पंखुड़ी गिडवानी और ऐश्वर्या शर्मा थे। काशीयात्रा की शाम धमाकेदार रही।
पहली बार आयोजित इंटरनेशनल कार्निवाल में अलेक्सांद्रो वास्ता और मारिओ गोंजाल्विज सेरेनो ने धूम मचा दी। इसके बाद इंटरनेशनल हिप हॉप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसके बाद राजपूताना ग्राउंड में स्ट्रीट डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। शाम को प्रसिद्ध बैंड द लोकल ट्रेन ने धूम मचा दी। ऋत्चिक डीजे ने हम तो उड़ गए... गाने से धमाल मचाया।