रंगों की तरंग और होली पर फाल्गुन की मस्ती का उल्लास छात्र-छात्राओं के सिर चढ़कर बोला। फिल्मी गीतों पर थिरकते युवाओं के कदम और एक दूसरे को रंगों सराबोर कर देने को जो सिलसिला चला तो देर शाम तक बीएचयू में मस्ती का आलम छाया रहा। कहीं कपड़ा फाड़ तो कहीं कीचड़ और पानी वाली होली खेली गई। गुरुवार को ऐसा ही नजारा बीएचयू कैंपस में दिखा। होली की मस्ती के जरिये छात्र-छात्राओं ने बीएचयू प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर होली न खेलने के निर्देश का विरोध भी किया। मधुबन से लेकर कला संकाय तक होली की मस्ती का रंग हर किसी पर नजर आ रहा था। नीचे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...
छात्र-छात्राओं में होली का उल्लास बिखरा नजर आया और रंगोत्सव की खुशियां भी कैंपस में बिखरी नजर आईं।
दृश्य कला संकाय में छात्र-छात्राएं पानी से भरे बड़े से टब में उतर गए। जो जहां मिला उसे वहीं पटककर कीचड़ पोतने की कोशिश की गई। तेज आवाज में बज रहे फिल्मी गीत, लोकगीत और भोजपुरी गीत पर छात्र-छात्राओं के कदम थिरक रहे थे।
बीएचयू के मधुबन में छात्रों ने कपड़ा फाड़ होली खेली। किसी की शर्ट फटी तो किसी का कुर्ता। छात्रों ने जमकर धमाल मचाया।
मधुबन में कला संकाय और सामाजिक विज्ञान संकाय की ओर से होली उत्सव थाका आयोजन किया गया था। डीजे की तेज आवाज के कारण एक पेड़ पर लगा मधुमक्खी का छत्ता जमीन पर गिर पड़ा।