पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान कुरैशी की तलाश में पुलिस ने दिल्ली में दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने याकूब की नौ जगह (सराय बहलीम, हापुड़ रोड, शास्त्रीनगर, अलीपुर, जाहिदपुर, पीपलीखेड़ा और अन्य) संपत्ति चिह्नित कर ली हैं।
बताया गया कि गैंगस्टर 14(ए) के तहत उनकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस, एलआईयू टीम सराय बहलीम पहुंची और याकूब के घर के सामने रखा सामान हटवाया।
एसपी सिटी पीयूष सिंह के मुताबिक, याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान, फिरोज की संपत्ति को चिह्नित करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है, जिसमें से नौ जगह पर संपत्ति को चिह्नित कर लिया है। याकूब के घर सराय बहलीम को पुलिस ने पहले ही कुर्क किया हुआ है। इसको जब्तीकरण करने में शामिल किया है।
हापुड़ रोड स्थित याकूब का अस्पताल, स्कूल, शास्त्री नगर के प्लाट और अलीपुर में मीट फैक्टरी, जाहिदपुर और पीपलीखेड़ा में कृषि भूमि बताई है। जिसको जब्तीकरण के लिए चिह्नित किया गया है।
पुलिस का दावा है कि संपत्ति की एमडीए, सदर तहसील व नगर निगम से रिपोर्ट आ गई है, जबकि तीन विभागों से रिपोर्ट आनी बाकी है। पुलिस का कहना कि याकूब कुरैशी के घर सराय बहलीम में शुक्रवार को खरखौदा पुलिस और एलआईयू की टीम गई थी। उनके घर के बाहर पड़ोसी का सामान रखा हुआ है, जिसे हटवाने के लिए कहा गया है। बताया गया कि याकूब की संपत्ति को जल्द जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
जीएसटी से रिपोर्ट मिली
31 मार्च, 2022 को याकूब कुरैशी व उसके परिवार समेत 17 लोगों पर मुकदमा हुआ था। पुलिस ने एक अप्रैल को याकूब की फैक्टरी से निर्यात होने वाले मीट का तीन साल (2019 से 2022 तक) का जीएसटी अधिकारियों से रिकार्ड मांगा था। जीएसटी की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने उसे विवेचना में शामिल कर लिया है।