लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Meerut: इंस्टाग्राम पर सऊदी की युवती से हुआ प्यार, आड़े आई पत्नी तो दी खौफनाक मौत, ऐसे खुला हत्या का राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 06 Dec 2022 11:48 AM IST
आरोपी आमिर व मृतका नसरीन का फाइल फोटो
1 of 5
मेरठ के भूमिया पुल पर खत्ता रोड स्थित कब्रिस्तान से मृतक नसरीन का शव कब्र से निकाला गया तो हत्या का राज भी खुल गया। प्रशासन की देख-रेख में कब्र से शव निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले में सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक शफीकुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन शुक्रवार को परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले बेटी नसरीन का निकाह हुमायूं नगर निवासी आमिर से किया था। 

आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बेटी के पति ने दहेज की मांग शुरू कर दी। उसके किसी विदेशी महिला से अवैध संबंध हैं। वह उससे शादी करना चाहता था। जब नसरीन ने विरोध किया तो 29 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गई। बुजुर्ग पिता ने डीएम व एसएसपी से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। इसके बाद डीएम दीपक मीणा ने लिसाड़ी गेट पुलिस को आदेश जारी किए थे कि महिला का शव कब्र से निकाला जाए। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाए। रविवार को शव का कब्र से निकलवाया गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का राज खोल दिया। 
शव को गड्ढे़् से निकालते युवक
2 of 5
विज्ञापन
जैसा शक था, वही हुआ। नसरीन की गला दबाकर हत्या की गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया है। जांच में पता चला कि सऊदी अरब निवासी प्रेमिका से शादी के लिए विदेश में रहने वाली प्रेमिका से शादी के चक्कर में पति आमिर खान ने वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने पति, ससुर जान मोहम्मद, सास जकरून, जेठ नदीम और फिरोज के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में हत्या का केस दर्ज किया। इसके बाद 25 नंवबर को ससुराल वालों ने मायके वालों को बताए बिना शव दफना दिया था। मायके वालों की शिकायत पर कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। 
विज्ञापन
शव को निकालते लोग
3 of 5
जाकिर कॉलोनी निवासी शफीकुद्दीन शुक्रवार को परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे थे। उन्होंने नसरीन की हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि दामाद आमिर खान निवासी लिसाड़ीगेट सऊदी अरब की प्रेमिका से शादी करना चाहता है। इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या की है। इसके बाद उन्होंने डीएम के यहां गुहार लगाई। उनकी अनुमति के बाद शव कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया गया।
बाहर जमीन पर रखी डेड बॉडी
4 of 5
विज्ञापन
सऊदी अरब की युवती से इंस्टाग्राम पर थी दोस्ती 
शफीकुद्दीन के मुताबिक नसरीन ने बताया था कि आमिर की इंस्टाग्राम पर सऊदी अरब की युवती से दोस्ती है। वह अक्सर फोन पर बात करता है। विदेश जाने के लिए उसने पासपोर्ट भी बनवा लिया था। वह पासपोर्ट बेटी के पास था। वह उसे लेने की जिद करता था। इसके चक्कर में कई बार बेटी को आमिर ने पीटा भी।

आमिर विदेशी लड़की से शादी करना चाहता है। यह बात उसके परिजनों को भी पता थी। परिवार के मुताबिक आमिर अक्सर बाइक पर स्टंट और अन्य तरह की हरकतें भी करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नसरीन का शव
5 of 5
विज्ञापन
35 लाख खर्च किए, एक करोड़ मांगने का आरोप
नसरीन की शादी 11 साल पहले आमिर से हुई थी। उनकी बेटी हुदा (10) और बेटा शान (9) है। बेटी नाना के घर पर रहती थी। शफीकुद्दीन ने बताया कि शादी में 35 लाख खर्च किए थे। दामाद और उसके परिजन एक करोड़ की मांग कर रहे थे। इसे लेकर बेटी से मारपीट की थी। बेटा पिता के साथ है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;