मुख्तार अंसारी: बांदा जेल पहुंचते ही व्हीलचेयर से उतरकर बैरक में खुद चलकर गया बाहुबली, चेहरे पर थी घबराहट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा Published by: शिखा पांडेय Updated Thu, 08 Apr 2021 10:02 AM IST
पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लेने गई यूपी पुलिस की टीम 900 किमी का सफर तय करके बुधवार तड़के 4.30 बजे बांदा जेल पहुंची। पंजाब में जहां मुख्तार व्हील चेयर से एंबुलेंस में सवार हुआ था, वहीं बांदा जेल में वह अपने पैरों पर खड़ा होकर अंदर गया। अंसारी के चेहरे पर घबराहट दिखी। डॉक्टर्स के पैनल की जांच में वह पूरी तरह फिट पाया गया।