विज्ञापन

CBI ने पकड़ी अफसरों की मिलीभगत, 'पेन किंग' ने ऐसे लगाया 7 बैंकों को 2919 करोड़ रुपये का चूना

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Mon, 26 Feb 2018 11:59 AM IST
Rotomac group owner Kothari bank loan case
1 of 5
रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को लेकर सीबीआई की टीम शनिवार को कानपुर आई। देर शाम यहां पहुंची टीम ने उन्हें कोठी ले जाने के बजाए गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की। वहीं, लोन देने वाले बैंक समूह (कंसोर्टियम) के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई। रविवार तड़के बैंक अफसरों को टीम ने छोड़ दिया। इसके बाद विक्रम कोठारी व उनके बेटे को साथ लेकर चली यहां से चली गई। टीम जल्द ही कोठारी के बिजनेस पार्टनरों और बैंक समूह के अफसरों को दिल्ली या लखनऊ तलब कर पूछताछ करेगी। 
 

बिजनेस पार्टनरों के बारे में जानकारी हासिल की

Rotomac group owner Kothari bank loan case
2 of 5
विज्ञापन
शनिवार को सीबीआई ने विक्रम व राहुल कोठारी को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया था। दोनों को 11 दिन की कस्टडी रिमांड में भेजा गया है। रिमांड मिलने के बाद देर शाम सीबीआई टीम गुपचुप तरीके से कोठारी पिता-पुत्र को शहर लाई थी। टीम ने शहर में ही एक गुप्त स्थान पर रखकर उनसे पूछताछ की। उनके बिजनेस पार्टनरों के बारे में जानकारी हासिल की।
 
विज्ञापन

लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया

Rotomac group owner Kothari bank loan case
3 of 5
सीबीआई ने विक्रम व राहुल कोठारी को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया। साथ ही रिमांड की मांग वाली अर्जी देकर बताया कि रोटोमैक कंपनी के चेयरमैन विक्रम कोठारी व मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल कोठारी ने कई बैंकों के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मिलकर अरबों रुपयों का घोटाला किया। आरोपियों ने 7 बैंकों को 2919 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों का  पता लगाया जाना और उनसे आरोपियों का आमना-सामना कराना जरूरी है। इसलिए दोनों आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड दिया जाए।
 

बैंक अफसरों से हुई पूछताछ

Rotomac group owner Kothari bank loan case
4 of 5
विज्ञापन
विक्रम कोठारी के कर्ज को एनपीए कराने में बैंक अफसरों की मिलीभगत की जांच भी सीबीआई ने शुरू कर दी है। कोठारी को लोन देने वाले बैंक समूह के मुखिया (कंसोर्टियम लीडर) बैंक ऑफ इंडिया, बैंकों इंडियन ओवरसीज बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लोन विभाग से जुड़े कुछ अफसरों से भी सीबीआई ने यहां पूछताछ की।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

हिदायत देकर सीबीआई ने छोड़ दिया

Rotomac group owner Kothari bank loan case
5 of 5
विज्ञापन
रविवार भोर बैंक अफसरों को शहर न छोड़ने की हिदायत देकर सीबीआई ने छोड़ दिया। इसके बाद टीम विक्रम और राहुल कोठारी को दिल्ली या लखनऊ लेकर चली गई। कंसोर्टियम में शामिल अन्य बैंकों ने 2008 से 2015 तक के बीच कोठारी की फर्मों को लोन दिया था। सीबीआई उस दौरान कंसोर्टियम में शामिल बैंकों के लोन विभाग के अफसरों से विस्तार से पूछताछ कर सकती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें