उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार को दिल्ली के मुंडका जैसा हादसा होने से टल गया। यहां दिल्ली की ही तरह आग ने कपड़ों के शोरूम में तकरीबन दस घंटे तक तांडव मचाया। शोरूम के भीतर फंसे तकरीबन दर्जन भर लोग जिंदगी और मौत के धुएं के बीच फंसे थे। वहीं बाहर लोगों की भीड़ लोगों के सुरक्षित बाहर निकलने की दुआ कर रही थी। हालांकि समय रहते सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। वहीं तक कि आग लगने के तीन घंटे बाद दमकलकर्मी शोरूम के अंदर प्रवेश कर पाए। दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सिर्फ एक मिनट में दो बार बिजली की ट्रिपिंग हुई। तीस-तीस सेकेंड तक बिजली गुल रही। शोरूम की बिजली इनवर्टर मोड पर नहीं आ सकी और दोनों ही बार अंधेरा छाया रहा। दो ट्रिपिंग के बाद बिजली लौटी तो ट्रायल रूम की तरफ फाल्ट हुआ। जिस पर आग लग गई। एक कर्मचारी ने चिल्लाने की आवाज में अनाउंसमेंट किया और बोली, मैनेजर सर तुरंत लेडीज ट्रायल रुम के पास आओ। यह वाकया खरीदारी करने के लिए आए प्रणव कुमार शर्मा ने सुनाया।
सिर्फ एक मिनट में दो बार बिजली की ट्रिपिंग हुई। तीस-तीस सेकेंड तक बिजली गुल रही। शोरूम की बिजली इनवर्टर मोड पर नहीं आ सकी और दोनों ही बार अंधेरा छाया रहा। दो ट्रिपिंग के बाद बिजली लौटी तो ट्रायल रूम की तरफ फाल्ट हुआ। जिस पर आग लग गई। एक कर्मचारी ने चिल्लाने की आवाज में अनाउंसमेंट किया और बोली, मैनेजर सर तुरंत लेडीज ट्रायल रुम के पास आओ। यह वाकया खरीदारी करने के लिए आए प्रणव कुमार शर्मा ने सुनाया।