बरेली के शिक्षक अवधेश कुमार की हत्या की आरोपी उनकी पत्नी विनीता और उसके मायके वालों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हाल ही में उनकी तलाश में ग्वालियर गई पुलिस टीम भी खाली हाथ लौट आई है। इस बीच पता चला है कि विनीता का रिटायर फौजी पिता हत्या के कुछ दिन बाद सरेंडर करने बरेली आया था लेकिन उस समय तक इस मामले में रिपोर्ट ही दर्ज नहीं थी लिहाजा वह फिर फरार हो गया।