फतेहाबाद में 19 जून को पकड़े गए कोख के सौदागर गैंग के सरगना विष्णुकांत सहित नौ आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट प्रस्तुत की जा चुकी है। इन पर अपहरण, धोखाधड़ी, किशोर न्याय अधिनियम की धारा आठ, धारा 370 में आरोप लगाए गए हैं। 20 से अधिक गवाह बनाए गए हैं। मामले में नेपाल की अस्मिता अब तक हाथ नहीं आ सकी है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के फतेहाबाद टोल पर दो कारों में सवार पांच लोगों की गिरफ्तारी से मामला सामने आया था। उनके पास से तीन बच्चियां मिली थीं। इन बच्चियों को नेपाल बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार लोगों में फरीदाबाद की नीलम भी थी। उसको पुलिस रिमांड पर लेने के बाद दिल्ली निवासी आनंद राहुल सारस्वत को गिरफ्तार किया गया।
सरगना विष्णुकांत का पता चलने के बाद पुलिस ने गैंग के सदस्य सूरज नरायन प्रधान और उसकी पत्नी कल्पना को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया था। बाद में बंगलूरू से विष्णुकांत पकड़ा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी अमित, राहुल, आनंद राहुल सारस्वत, फरीदाबाद निवासी प्रदीप, रूबी, नीलम, सिलीगुड़ी के सूरज प्रधान, कल्पना सहित विष्णुकांत जेल में हैं। केस में इन सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट 18 अगस्त को कोर्ट में लगाई जा चुकी है।