शिकोहाबाद-प्रतापपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ कोचिंग पढ़कर बाइक से लौट रहा बीएससी का छात्र मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान लोगों ने कुछ दूरी तक चालक का पीछा किया, लेकिन वह एक स्थान पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया।