हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में सर्दियों के मौसम का पहला हिमपात हुआ है। शिमला जिले के कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, कुल्लू के मनाली, सोलंगनाला, चंबा के खज्जियार, लक्कड़मंडी, मंडी के शिकारी देवी, कमरूनाग और सिरमौर के नौहराधार में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। हालांकि, राजधानी शिमला में बारिश ही हुई है। यहां पहुंचे पर्यटक बर्फ के इंतजार में हैं। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भी तीन माह बाद बारिश हुई है। बारिश-बर्फबारी से जहां किसान-बागवान खुश हैं, वहीं कोरोना की वजह से नुकसान झेल रहे पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदों को भी पंख लग गए हैं।