हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की जबना चौहान वर्ष 2016 में 21 वर्ष की उम्र में देश की सबसे युवा पंचायत प्रधान बनी थीं। ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना ने प्रधान बनने के बाद पंचायत में शराबबंदी लागू की। इस पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी, लेकिन वह पीछे नहीं हटीं। उन्हें साल 2020 में सुपरवुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2018 में जबना चौहान का नाम देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हुआ। जबना चौहान को दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान वुमन इनोवेटर संस्था ने यह सम्मान दिया।