हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरविषयक विभाग ने मतदाताओं के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए सर्वे करवाया है। इसमें कई रोचक तथ्य सामने आए हैं। सर्वेक्षणकर्ता डॉ. बलदेव सिंह नेगी, डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि 67.7 प्रतिशत मतदाताओं ने बताया कि स्थानीय निकाय के चुनाव में राजनीतिक दलों का प्रभाव फिर भी नजर आता है। इसके विपरीत 79.8 फीसदी उत्तरदाता का मानना है कि वे पंचायत चुनावों में दल संबंद्धता के बजाए उम्मीदवार की व्यक्तिगत क्षमता को देख मतदान करते हैं।