खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए उसके 78 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल सहित उसके साथी अभी फरार हैं। इस बीच, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर पंजाब में रविवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू करने के साथ ही भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से लगती पंजाब की सीमा को सील कर दिया गया है।
अमृतपाल पर कार्रवाई की खबरों के बाद उसके समर्थकों ने आनंदपुर साहिब में ऊना-चंडीगढ़ मार्ग, बरनाला-फरीदकोट हाईवे और मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर जाम लगा दिया। अमृतपाल के पैतृक स्थान अमृतसर के गांव जल्लूपुर खेड़ा के पास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। जानिए पंजाब के अलग-अलग हिस्सों का माहौल...
मुक्तसर में धारा 144 लागू
पंजाब के मुक्तसर में वारिस पंजाब दे मुखी अमृतपाल पर कार्रवाई के बाद मुक्तसर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं अमृतपाल का 19 मार्च को मुक्तसर में होने वाला खालसा वहीर प्रोग्राम रद्द कर हो गया है। जिसके चलते मुक्तसर में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के सभी नाकों व शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं, ताकि अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
गुरुद्वारा टिब्बी साहिब के पास से खालसा वहीर की शुरुआत करनी थी
बता दें कि अमृतपाल की ओर से रविवार को मुक्तसर के गुरुद्वारा टिब्बी साहिब के पास से खालसा वहीर की शुरुआत करनी थी। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त प्रबंध पहले से ही कर लिए थे। मगर अमृतपाल पर कार्रवाई के बाद प्रोग्राम रद्द होने पर शहर में पुलिस सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि मुक्तसर में अमृतपाल का ये दूसरा प्रोग्राम होना था। इससे पहले मेला माघी पर भी मुक्तसर में खालसा वहीर पहुंची थी। मुक्तसर में इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हैं और धारा 144 लागू कर शहर में इस संबंध में मुनियादी भी करवाई जा रही है कि अगर कोई भी भीड़ एकत्र करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी (डी) राजेश स्नेही ने धारा 144 की पुष्टी करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मोहाली में निहंग सड़कों पर उतरे
अमृतपाल के मामले को लेकर मोहाली में भी माहौल गरमा गया। वाईपीएस चौक से नारे लगाते हुए गुरुद्वारा सिंह शहीदां की ओर रवाना निहंग हुए। एयरपोर्ट रोड पर धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अमृतसर के गांव जल्लूपुर खेड़ा में भारी मात्रा में पैरा मिलट्री फोर्स तैनात
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बाद प्रशासन ने उसके पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में भारी संख्या में पुलिस बल व पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया है। तरनतारन की ओर व अमृतसर जालंधर जीटी रोड पर स्थित रइया के पास से जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। एक तरह से पुलिस फोर्स ने पैरामिलट्री फोर्स के साथ गांव जल्लूपुर खेड़ा को सील कर दिया है। न तो किसी को गांव से बाहर ही निकलने की इजाजत है और न ही किसी को गांव में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है।