दिल्ली में भारत इंटरनेशनल टूरिज्म बाजार के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भावुक हो गईं ।
कार्यक्रम के दौरान दिखाई गई एक वीडियो क्लिप में अपने पिता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की आवाज सुनकर महबूबा भावुक हो गईं ।
इसके बाद जैसे ही वो मंच पर लोगों को संबोधित करने पहुंची वैसे ही उनकी आंखों में आंसू आ गए ।
टूरिज्म के कार्यक्रम में पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद को याद करते हुए महबूबा ने कहा कि उनके पिता कभी भी पर्यटन को व्यापार नहीं मानते थे । महबूबा ने अपने पिता के कुछ पुराने किस्सों को भी वहां मौजूद लोगों से साझा किया । इस दौरान अपने संबोधन में महबूबा ने भारतीय लोकतंत्र की भी जमकर तारीफ की ।
महबूबा ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने मुश्किल के वक्त में भी पर्यटकों को कभी नुकसान नहीं पहुंचाया । उन्होने कहा कि कश्मीर में हालातों में बेहतरी आई है औऱ वो चाहती हैं कि लोग बेफिक्र होकर जम्मू-कश्मीर में आएं ।