Latest Jokes in Hindi: हर इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी होता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों पर टेंशन हावी होती जा रही है। अगर हम सभी को मानसिक तनाव से बचना है, तो कम से कम दिन में एक बार जरूर हंसना चाहिए। हंसने से हमारे शरीर में रक्त प्रवाह बढ़ता है जिससे हम दिल से जुड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले और जोक्स जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे तो किस बात की देर आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।
एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी...!
फिल्म डायरेक्टर हीरो को सीन समझाते हुए कहने लगे -
तुम्हे अपने नौकर को आवाज लगाते हुए ये सीढ़ियां उतरकर नीचे
आना है।
और जैसे ही तुम नीचे आओगे सामने शेर खड़ा होगा,
बस तुम्हें शेर को कुछ देर घूरकर देखना है, समझ गए?
हीरो - मैं तो समझ गया, लेकिन आपने शेर को सीन समझा दिया क्या?
एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी...!
फिल्म डायरेक्टर हीरो को सीन समझाते हुए कहने लगे -
तुम्हे अपने नौकर को आवाज लगाते हुए ये सीढ़ियां उतरकर नीचे
आना है।
और जैसे ही तुम नीचे आओगे सामने शेर खड़ा होगा,
बस तुम्हें शेर को कुछ देर घूरकर देखना है, समझ गए?
हीरो - मैं तो समझ गया, लेकिन आपने शेर को सीन समझा दिया क्या?