पानीपत की अनुज नेहरा ने यूपी पीसीएस परीक्षा में टॉप किया है। अनुज का परिवार मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के जौली गांव का रहने वाला है। अनुज के पिता रिटायर्ड फौजी अश्बीर सिंह ने बताया कि वे मैट्रिक पास है। कम उम्र में ही उनकी फौज में नौकरी लग गई। वे जाट रेजिमेंट में बतौर हवलदार तैनात थे। उनकी पत्नी एवं अनुज की मां गृहणी हैं, वे भी मैट्रिक पास हैं। उन्हें कई बार कम पढ़ा-लिखा होना बहुत खलता था, तभी से उन्होंने मन मे ठान लिया कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएंगी। आज बेटी ने माता-पिता का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया।