हरियाणा के भिवानी में सुनियोजित हत्या को हादसे का रूप देने के लिए सगे बड़े भाई बिजेंद्र ने ही जेबीटी शिक्षक जितेंद्र के परिवार को मौत की नींद सुलाने की साजिश छह माह पहले रच डाली थी। जिसे अंजाम देने के लिए तीनों को जूस में छह पत्ते नींद की दवा पिलाई और फिर नींद में ही उनके कमरे में अंगीठी का धुंआ कर उन्हें हमेशा के लिए सुला दिया।
छोटे भाई की करोड़ों रुपयों की संपत्ति को हड़पने के लालच में बिजेंद्र अपने ही भाई के परिवार का हत्यारा बन बैठा। हत्या से एक दिन पहले ही बिजेंद्र गुरुग्राम से अंगीठी खरीदकर लाया था। रविवार को पुलिस ने अपने छोटे भाई के परिवार की साजिश के तहत हत्या करने के आरोपी बिजेंद्र और उसके साथी प्रदीप को गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान हत्या से जुड़े कई राज उगलने अभी बाकी हैं। विद्या नगर निवासी प्रदीप के खिलाफ सदर थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। चांग गांव में प्रदीप होटल चलाता है।
छोटे भाई की करोड़ों रुपयों की संपत्ति को हड़पने के लालच में बिजेंद्र अपने ही भाई के परिवार का हत्यारा बन बैठा। हत्या से एक दिन पहले ही बिजेंद्र गुरुग्राम से अंगीठी खरीदकर लाया था। रविवार को पुलिस ने अपने छोटे भाई के परिवार की साजिश के तहत हत्या करने के आरोपी बिजेंद्र और उसके साथी प्रदीप को गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान हत्या से जुड़े कई राज उगलने अभी बाकी हैं। विद्या नगर निवासी प्रदीप के खिलाफ सदर थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। चांग गांव में प्रदीप होटल चलाता है।