उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एवं आस-पास के जिले में पछुवा हवा की बढ़ी रफ्तार ने घने कोहरे से निजात दिला दी। पिछले चार दिनों से कोहरे की आगोश में लिपटा शहर चटख धूप से तरोताजा हो गया। धूप निकलते ही सड़कों-बाजारों में आवाजाही बढ़ गई, पार्क भी गुलजार हो गए।
जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ऊपरी वायुमंडल में हवा की रफ्तार कम होने से कई दिनों से मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया था। इस दौरान निचले वायुमंडल में भी हवा की गति छह किलोमीटर से कम थी और वायुमंडल में करीब 98 प्रतिशत तक नमी थी।
वहीं रविवार को अचानक हवा की रफ्तार ऊपरी वायुमंडल में 30 और निचले वायुमंडल में नौ किलोमीटर प्रतिघंटे हो गई। लिहाजा सुबह ही कोहरा छंट गया और चटख धूप निकल आई। घरों से लेकर पार्क तक इसका असर नजर आया। वहीं सोमवार की सुबह भी चटख धूप के साथ हुई। ऐसे में लोगों को काफी राहत मिली है।
तीन-चार दिन बाद फिर कोहरा-शीतलहर की आशंका
गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के वायुमंडल पर बने सिस्टम की वजह से अगले तीन-चार दिन आसमान के काफी हद तक साफ रहने की संभावना है। हालांकि पछुवा की रफ्तार तेज होने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। रविवार को भी न्यूनतम तापमान में करीब ढाई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विसेषज्ञ ने बताया कि 16 दिसंबर को एक सिस्टम जम्मू-कश्मीर के ऊपर सक्रिय हो रहा है। इस कारण 17 दिसंबर से फिर से मौसम में बदलाव की संभावना है। कोहरे के साथ ही शीतलहर की भी स्थिति बन सकती है।