नहाय-खाय के साथ चार दिनों का छठ महापर्व शुक्रवार से शुरू हो रहा है। बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दउरा, सूपली, फलों समेत अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बृहस्पतिवार को महेवा थोक मंडी के साथ ही गोलघर, असुरन चौक, राप्तीनगर, घंटाघर, धर्मशाला बाजार, रेती चौक, घंटाघर आदि फुटकर बाजारों में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे।
छठ महापर्व का आरंभ नहाय खाय से होता है। 28 अक्तूबर शुक्रवार को तृतीया तिथि दिन में 12 बजकर 29 मिनट, पश्चात चतुर्थी तिथि, अनुराधा नक्षत्र दिन में एक बजकर 25 मिनट पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र है। इस दिन रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग, नामक दो सिद्धिकारी योग भी विद्यमान है।
छठ महापर्व का आरंभ नहाय खाय से होता है। 28 अक्तूबर शुक्रवार को तृतीया तिथि दिन में 12 बजकर 29 मिनट, पश्चात चतुर्थी तिथि, अनुराधा नक्षत्र दिन में एक बजकर 25 मिनट पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र है। इस दिन रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग, नामक दो सिद्धिकारी योग भी विद्यमान है।