लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

UP: व्यापारी के मुंह में मारी गई गोली, लूट की कोशिश में हुई वारदात या फिर कुछ और, जांच में जुटीं चार टीमें

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 03 Dec 2022 10:45 AM IST
businessman shooting case story in Gorakhpur
1 of 5
आभूषण कारोबारी राजेश गुप्ता को गोली क्यों मारी गई, इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस की चार टीमें लगीं हैं। दुकान से 19 हजार नकद, सोने के आभूषण काउंटर पर मिले हैं, इस वजह से लूट की आशंका नहीं है। लेकिन, लूट की कोशिश हुई या नहीं, इसकी सटीक जानकारी सिर्फ राजेश ही दे सकते है।

यही वजह है कि पुलिस लूट से अभी इनकार नहीं कर रही है। पुलिस लूट के अलावा दुश्मनी, व्यक्तिगत कारणों के एंगल भी जांच कर रही है। खबर है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ अहम सुराग भी हाथ लग गए हैं। पुलिस की एक टीम गैर जनपद भी रवाना हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने दुकान बंद करा दी है। वहीं, दुकान और राजेश के घर के पास एहतियातन पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है।
 
businessman shooting case story in Gorakhpur
2 of 5
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, जिस दुकान में वारदात हुई है, उसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, लेकिन आसपास की दुकानों के कैमरों से पुलिस के हाथ कुछ फुटेज लग गए हैं। जिनकी मदद से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस एक-एक बिंदु को सुलझा रही है। चर्चा है कि कुछ दिन पहले राजेश से दुकान पर एक शख्स से बहस भी हुई थी। किसी से गहरी दोस्ती को लेकर हुए विवाद के बारे में आसपास के दुकानदारों ने पूछा भी था, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं बताया था। अब पुलिस उस विवाद को भी समझने की कोशिश कर रही है।

 
विज्ञापन
businessman shooting case story in Gorakhpur
3 of 5
भागते समय बदमाशों ने महिला से दोस्ती का अंजाम बताया
पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया है कि भागते समय बदमाशों ने फायरिंग तो की ही, साथ ही बोले कि अगर महिला से दोस्ती कोई करेगा तो उसका यही अंजाम होगा। अब पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि ऐसा बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए किया है या फिर इसमें कुछ सच्चाई भी है। फिलहाल, पुलिस खुलकर कुछ भी नहीं बता पा रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही घटना की वजह भी पता चल पाएगी।

 
businessman shooting case story in Gorakhpur
4 of 5
विज्ञापन
मुंह में गोली लगने से बोल नहीं पा रहे राजेश
गोली से घायल राजेश मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उनके मुंह में गोली लगे होने की वजह से गले में अंदर गहरे घाव हैं। वह होश में तो हैं, लेकिन कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं। पुलिस लगातार डॉक्टरों के संपर्क में है, ताकि बोलने की स्थिति होने पर राजेश का बयान दर्ज किया जा सके।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
businessman shooting case story in Gorakhpur
5 of 5
विज्ञापन
चार साल बाद हुई है इस तरह की वारदात
दुकान में घुसकर व्यापारी को गोली मारने की ऐसी वारदात चार साल बाद हुई है। जनवरी 2018 में झंगहा इलाके के नई बाजार में हार्डवेयर व्यापारी दिनेश गुप्ता को दुकान में घुसकर गोली मारी गई थी। यह वारदात लूट के लिए हुई थी। इसके बाद इस तरह की वारदात सामने नहीं आई थी। व्यापारियों के साथ लूट के लिए गोली मारने की घटना तो हुई, लेकिन दुकान में घुसकर दुस्साहसिक तरीके से इस तरह की वारदात थम गई थी। यही वजह है कि इसे पुलिस चुनौती मानकर सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी है।

ग्राहक के दुकान से हटने तक किया इंतजार
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाश 4:30 बजे के करीब दुकान के बाहर पहुंच गए थे। करीब आधे घंटे तक वह दुकान के बाहर पहले और फिर दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिए है। बदमाशों ने ग्राहकों के दुकान से निकलने तक का इंतजार किया और फिर वारदात को अंजाम दिया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed