मनोरंजन जगत की इस रंगीन दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ लगा रहता है। यहां पल भर में रिश्ते बदलते हैं और कौन किसका दोस्त है, इस बारे में कह पाना आसान नहीं होता। इंडस्ट्री में किसी की दोस्ती और प्यार के किस्से सुनने को मिलते हैं, तो कुछ लोगों के बीच की तकरार उन सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोर लेती है। ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में आपको बताने के लिए अमर उजाला ने एक खास सीरीज शुरू की है, जिसकी पांचवीं कड़ी में आज हम आपको बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के बीच चल रही अनबन के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए आज 'विवाद बॉलीवुड के' में पेश है सलमान खान और अरिजीत सिंह से जुड़ा यह विवाद...
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
बॉलीवुड में सलमान खान को एक बड़े दिलवाला अभिनेता कहा जाता है। जब भी किसी को मदद की जरूरत होती है भाईजान उसके साथ खड़े रहते हैं और जितना हो पाता है उसकी सहायता करते हैं। लेकिन एक और बात सलमान खान के बारे में कही जाती है कि अगर कोई उनसे पंगा लेता है, तो वह उस इंसान को अपने आसपास भी भटकने नहीं देते और ना ही अपनी फिल्मों में काम करने देते हैं। अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच का विवाद भी कुछ ऐसा सा ही है। अरिजीत की बेरुखी सलमान खान को कतई पसंद नहीं आई और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना भी पड़ा। भरी महफिल में किया गया अरिजीत सिंह का एक मजाक उन पर ही भारी पड़ गया।
Vivaad Bollywood Ke: प्यार... इनकार और तकरार, पढ़ें अफेयर से लीगल नोटिस तक कैसे पहुंचा ऋतिक-कंगना का रिश्ता
दरअसल, यह बात 2014 में हुए गिल्ड अवॉर्ड्स की है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे थे। इस दौरान हुआ ये कि 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो' के लिए अरिजीत सिंह को अवॉर्ड मिला था। सलमान खान ने उन्हें स्टेज पर बुलाया। अरिजीत को देखकर सलमान खान ने मजाक में कहा, ‘सो गए थे क्या?’ इस बात का जवाब देते हुए अरिजीत ने कहा, ‘हां, आप लोगों ने सुला दिया था।’ ऐसे में सलमान खान ने कहा, ‘इसमें हमारा कोई दोष नहीं है। अब ऐसे गाने बजते रहेंगे तो इसमें नींद तो आएगी ना यार।’
Vivaad Bollywood Ke: जब कंगना ने तापसी को बताया 'बी-ग्रेड' एक्ट्रेस, अब तक खत्म नहीं हुई दोनों की कैट फाइट
सलमान खान के साथ स्टेज पर भले ही अरिजीत ने उस वक्त मजाक किया हो, लेकिन अभिनेता को उनकी यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। हालांकि शुरुआत में सब कुछ मजाक मस्ती में ही हो रहा था। इसके बाद मिथुन को बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला और वो स्टेज पर आकर सलमान खान से कहते हैं कि 'तुम ही हो' ने लोगों को सुलाया नहीं, जगाया है। यह सुनकर सलमान कहते हैं कि सर, आपके सिंगर सोते-सोते आए हैं। इस पर मिथुन कहते हैं कि अरिजीत ने बहुत बढ़िया तरीके से गाना गाया है और इसी धैर्य की म्यूजिक इंडस्ट्री में जरूरत है। फिर सलमान कहते हैं, 'सॉरी सर, क्षमा कर दीजिए मैं आपके पांव छूता हूं।'
Vivaad Bollywood Ke: जब अपना आपा खो बैठी थीं करीना कपूर, ‘काली बिल्ली’ कह बिपाशा को जड़ दिया था जोरदार तमाचा
अवॉर्ड नाइट तो खत्म हो गई लेकिन सलमान खान के साथ अरिजीत का व्यवहार वह नहीं भूल पाए। कहा जाता है कि इसके बाद सलमान खान ने शर्त रख दी कि जिस फिल्म में अरिजीत गाना गाएंगे वो उसमें काम नहीं करेंगे। वहीं, 'सुल्तान' फिल्म में अरिजीत ने गाना गाया था, जिसे सलमान ने हटवा दिया था। इस घटना के बाद से ही सलमान खान की फिल्मों में अरिजीत सिंह के गाने नहीं होते। वहीं, अरिजीत सिंह ने सलमान खान से 'सुल्तान' फिल्म से उनका गाना नहीं हटाने और अपने बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर लंबा सा पोस्ट लिखकर माफी भी मांगी थी, लेकिन इसका भाईजान पर कोई असर नहीं हुआ।
Kanye West: कान्ये वेस्ट को लगा तगड़ा झटका, एडिडास ने विवादित टिप्पणियों के चलते खत्म की पार्टनरशिप
